छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों से GST हटाने की मांग - कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने केंद्र सरकार से कोरोना वायरस के बचाव के उपकरणों से जीएसटी हटाने की मांग की है.

Health Minister TS Singh Dev
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव

By

Published : Apr 19, 2020, 2:46 PM IST

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने केंद्र सरकार से कोरोना वायरस के बचाव के लिए उपयोग होने वाले उपकरणों को GST फ्री करने की मांग किया है.

उन्होंने ट्वीट किया कि, कोरोना वायरस की इस विकट परिस्थिति में केंद्र सरकार को जीएसटी फ्री कोरोना के पक्ष में त्वरित कदम उठाकर इस महामारी की रोकथाम में लगने वाले उपकरणों को GST फ्री करना चाहिए. आमजन व फ्रंट लाइन वॉरियर्स की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

पढ़ें- त्तीसगढ़ सरकार खरीदेगी 75000 रैपिड टेस्टिंग किट, मंत्री सिंहदेव ने दी जानकारी

राज्य सरकार का बढ़ रहा खर्च

बता दें कि हाल ही में राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की जांच के लिए 75 हजार रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने की जानकारी दी थी. सरकार ने अब तक जितने भी उपकरण खरीदे हैं, उन सभी मे जीएसटी देना पड़ा है. ऐसे में राज्य सरकार का खर्च भी बढ़ रहा है. इसको देखते हुए सिंहदेव ने यह ट्वीट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details