छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने 'मेयो क्लीनिक' के डॉक्टरों से की बातचीत - policies related to corona in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के रोकथाम के विषय में अमेरिका की संस्था 'मेयो क्लीनिक' के प्रतिनिधियों से चर्चा की और इसका वीडियो संदेश जारी किया.

Health Minister TS Singh Dev
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव

By

Published : May 5, 2021, 7:34 AM IST

Updated : May 5, 2021, 11:31 AM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. रोजाना कोरोना संक्रमितों और मौतों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच शासन-प्रशासन निरंतर नई योजनाएं बनाकर संक्रमण रोकने के लिए काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था 'मेयो क्लिनिक' के प्रतिनिधियों से चर्चा की. इस विषय पर टीएस सिंहदेव ने वीडियो संदेश जारी किया है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय संस्था 'मेयो क्लीनिक' में लगभग 4 से 5 हजार प्रोफेशनल वैज्ञानिक और लगभग 50 हजार अन्य कर्मी जुड़े हैं. यह संस्थान 3 प्रतिष्ठानों के माध्यम से अलग-अलग शहरों में काम करता है. छत्तीसगढ़ में इस संस्थान के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में कई तरह से काम किए जा सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चर्चा के दौरान संस्था में काम करने वाले भारतीय मूल के लोगों ने संकट की इस घड़ी में भारत के लिए काम करने की इच्छा जाहिर की है. इसके साथ ही वर्तमान व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, घरों से अस्पताल तक पहुंचने की व्यवस्था, घरों में रहते समय प्रबंधन की व्यवस्था और ICU में प्रबंधन समेत अन्य महत्वपूर्ण विषय पर भी 'मेयो क्लीनिक' के प्रतिनिधि से चर्चा की गई. जिसमें उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए सुझाव भेजने की जानकारी दी है.

छत्तीसगढ़ में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने से कम होगी कोरोना की रफ्तार: विकास उपाध्याय

प्रदेश में कोरोना संबंधित आंकड़े

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 210 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. रोजाना प्रदेश में 200 से ज्यादा मरीजों की मौतें हो रही हैं. 9 अप्रैल से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया है. बावजूद इसके संक्रमितों के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15,785 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 11,308 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं.

रायपुर समेत प्रदेश के 6 से ज्यादा जिलों में बढ़ा लॉकडाउन

हालांकि लॉकडाउन से रायपुर, दुर्ग में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कुछ राहत देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन 15 से 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. रायपुर जिला कलेक्टर ने हालातों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. वहीं रायगढ़, बीजापुर और कांकेर में भी लॉकडाउन को बढ़ाया गया है.रायगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. रायपुर में अब 17 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है. पिछले चार-पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले रायपुर में कम हुए हैं. हालांकि मौत के मामलों में कोई कमी नहीं आई है.

Last Updated : May 5, 2021, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details