रायपुर:राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ (Rahul Gandhi coming Chhattisgarh) रहे हैं. इस दौरान वो रायपुर का दौरा (Rahul Gandhi Raipur Visit) करेंगे. चंद घंटों के प्रवास के दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में भी राहुल गांधी हिस्सा लेंगे. इसे लेकर कांग्रेस के भीतर राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी के रायपुर प्रवास का कार्यक्रम स्वीकृत होते ही टी एस सिंहदेव के खिलाफ शिकवे शिकायतों का खेल शुरू हो गया है.
इस पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि जोड़-तोड़ की राजनीति मैं नहीं करता. ना ही करूंगा. राहुल गांधी आ रहे हैं इसलिए कुछ लोग मेरी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि टी एस सिंहदेव ऐसे (Health Minister TS Singhdeo)नहीं है.
राजनीति है तो कोई कुछ भी बोल सकता है-सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा कि राजनीति है तो कोई कुछ भी बोल सकता है. मुझ पर मानहानि के दावे लगाए जा सकते हैं. यह दुर्भाग्यजनक है राहुल गांधी आ रहे हैं इस वजह से मेरे खिलाफ पहले से छत्तीसगढ़ में गलत वातावरण बनाया जा रहा है. पहले किसी से कहलवाया गया था कि उनको मुझ से जान का खतरा है. यह वही लोग हैं, वही सोच के लोग हैं, जो राहुल जी के आने के ठीक पहले एक और प्रयास कर रहे हैं कि इसी तरह से राहुल जी के सामने छत्तीसगढ़ के नागरिकों के सामने मेरी छवि पर विपरीत प्रभाव पड़े.