छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: चार जिलों में एक्टिव सर्विलेंस की अतिरिक्त व्यवस्था का शुभारंभ - छत्तीसगढ़ लेटेस्ट कोरोना न्यूज़

छत्तीसगढ़ के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित चार जिलों में आईवीआरएस (Interactive Voice Response System) के माध्यम से होम क्वॉरेंटाइन, होम आइसोलेशन और कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज लोगों की सेहत का फॉलो-अप किया जाएगा.

Interactive Voice Response System
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने किया शुभारंभ

By

Published : Aug 25, 2020, 6:34 AM IST

रायपुर:नवीन विश्राम भवन में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चार जिलों में एक्टिव सर्विलेंस की अतिरिक्त व्यवस्था का शुभारंभ किया. ‘निष्ठा कोविड संचार’ नाम से स्वास्थ्य विभाग की ओर से यूएसएड-निष्ठा (USAID-NISHTHA) संस्था के सहयोग से इस IVR सिस्टम का संचालन किया जा रहा है. कोविड-19 के ज्यादा मरीजों वाले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर जिले में आईवीआरएस (Interactive Voice Response System) के माध्यम से होम क्वॉरेंटाइन, होम आइसोलेशन और कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज लोगों के स्वास्थ्य का फॉलो-अप किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया शुभारंभ

स्वास्थ्य की निगरानी में बड़ी मदद मिलेगी

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस व्यवस्था से होम क्वॉरेंटाइन और होम आइसोलेशन में रह रहे. साथ ही कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी में बड़ी मदद मिलेगी. जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी. उन्होंने इस एक्टिव सर्विलेंस में तकनीकी सहयोग के लिए यूएसएड-निष्ठा संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे हमें ज्यादा कोरोना संक्रमण वाले इलाकों में लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

सेहत की सही जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएं

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने लोगों से अपील की कि वे इस इंटरएक्टिव सिस्टम के माध्यम से जाने वाले फोन पर समुचित प्रतिक्रिया दें. अपने सेहत की सही जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएं. मंत्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले लोगों से बातचीत के दौरान मानसिक मजबूती के लिए जरूरी परामर्श भी देने के लिए कहा.

14 दिनों तक मॉनिटरिंग की जाएगी

आईवीआरएस (Interactive Voice Response System) के माध्यम से होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की 14 दिनों तक मॉनिटरिंग की जाएगी. इस दौरान संबंधित व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण का पता चलने पर स्वास्थ्य विभाग, उन्हें आवश्यक सेवाएं मुहैया कराएंगी. कोरोना संक्रमित पाए गए बिना लक्षण वाले व्यक्ति के होम आइसोलेशन के दौरान दस दिनों तक और कोविड-19 के इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लोगों के स्वास्थ्य पर एक सप्ताह तक IVR सिस्टम से नजर रखी जाएगी. सिस्टम द्वारा किए जा रहे कॉल पर प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर स्टाफ द्वारा फोन कर संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details