रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. (Corona virus in Chhattisgarh) दुख की बात ये है कि मौतों के आंकड़े भी डरा रहे हैं. इसी बीच प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भी चिंता जाहिर की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने कहा कि संक्रमण के फैलने का प्राइमरी सोर्स का पता लगाया जाना बहुत जरूरी है. जब तक प्राइमरी सोर्स के बारे में पता नहीं चलेगा, तब तक संक्रमण किससे फैल रहा है. यह पता नहीं चल पाएगा. सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साउथ अफ्रीकन, ब्रिटिश और ब्राजीलियन स्ट्रेन नहीं मिला है. लेकिन उन्होंने एक नए स्ट्रेन पर चिंता जताई है. (new variant of corona virus) वैज्ञानिकों ने इसे N-440 नाम दिया है. 24 मार्च को ये जानकारी भारत सरकार की तरफ से मिली है.
कोविड संक्रमितों का अंतिम संस्कार करने वाले एलेक्जेंडर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुझे जानकारी मिली थी इसके तीन और प्रकरण आए हैं. सिंहदेव ने आशंका जताई है कि N-440 के नाम का स्ट्रेन छत्तीसगढ़ में है. इस स्ट्रेन के 135-137 मरीज केरल में हैं. तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी इस स्ट्रेन के मरीज हैं. वैज्ञानिक देखेंगे कि इसमें क्या कनेक्शन है कि इन राज्यों में N-440 स्ट्रेन के मरीज मिले हैं. ये स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक है, ऐसा प्रमाण अभी नहीं मिला है. यह एक म्यूटेशन है, जो 9000 से 14000 तक भारत में पाया गया है. देश के वैज्ञानिकों ने ये जानकारी दी है. इसमें एक कड़ी भी परिवर्तित होती है उसको म्यूटेशंस मानते हैं. यह कड़ी लाखों की होती है.
लॉकडाउन से प्रभावित होते हैं लोग
प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या बढ़ रही है. लोग होम आइसोलेशन (Home isolation) में भी हैं. जहां पर सीधे 24 घंटे लगातार निगरानी नहीं हो पाती, वहां निगरानी बढ़ाने की जरूरत है. लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि लॉकडाउन लगाने से दैनिक वेतन कमाने वाले ग्रुप के लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कोरोना समाप्त करने का हल नहीं है. सिंहदेव ने कहा कि कोरोना के मरीज कहां ज्यादा मिल रहे हैं, उस तरफ ध्यान देने की जरूरत है. आप अगर एरिया चिन्हांकित कर पा रहे हैं कि कहां ज्यादा पेशेंट मिल रहे हैं, तो लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर एरिया चिन्हांकित नहीं कर पा रहे हैं तो कड़े कदम उठाने पड़ेंगे.
वीडियो शेयर कर पूर्व सीएम रमन ने मुख्यमंत्री बघेल पर किया कटाक्ष
आने वाले दिनों में हो सकती है दिक्कत
हेल्थ मिनिस्टर कहा कि नवरात्र और रमजान का समय आ रहा है, ऐसे समय पर बड़ी मात्रा में लोग आना-जाना करते हैं. विशेषकर धार्मिक स्थलों में और ज्यादा भीड़ हो जाती है. कई ऐसे स्थान हैं जहां नवरात्र के समय बहुत बड़ी मात्रा में लोग उपस्थित होते हैं, उसके पहले इसको नियंत्रण में नहीं लिया जा सकेगा तो बहुत दिक्कत हो सकती है.
कोरोना की दवा फिलहाल वैक्सीन : सिंहदेव