छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए स्ट्रेन पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव(Health Minister TS Singhdeo) ने कोरोना के नए स्ट्रेन(new variant of corona virus) पर चिंता जताई है. साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है.

Health Minister TS Singhdeo, new variant of corona virus
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Apr 2, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 7:26 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. (Corona virus in Chhattisgarh) दुख की बात ये है कि मौतों के आंकड़े भी डरा रहे हैं. इसी बीच प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भी चिंता जाहिर की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने कहा कि संक्रमण के फैलने का प्राइमरी सोर्स का पता लगाया जाना बहुत जरूरी है. जब तक प्राइमरी सोर्स के बारे में पता नहीं चलेगा, तब तक संक्रमण किससे फैल रहा है. यह पता नहीं चल पाएगा. सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साउथ अफ्रीकन, ब्रिटिश और ब्राजीलियन स्ट्रेन नहीं मिला है. लेकिन उन्होंने एक नए स्ट्रेन पर चिंता जताई है. (new variant of corona virus) वैज्ञानिकों ने इसे N-440 नाम दिया है. 24 मार्च को ये जानकारी भारत सरकार की तरफ से मिली है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

कोविड संक्रमितों का अंतिम संस्कार करने वाले एलेक्जेंडर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुझे जानकारी मिली थी इसके तीन और प्रकरण आए हैं. सिंहदेव ने आशंका जताई है कि N-440 के नाम का स्ट्रेन छत्तीसगढ़ में है. इस स्ट्रेन के 135-137 मरीज केरल में हैं. तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी इस स्ट्रेन के मरीज हैं. वैज्ञानिक देखेंगे कि इसमें क्या कनेक्शन है कि इन राज्यों में N-440 स्ट्रेन के मरीज मिले हैं. ये स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक है, ऐसा प्रमाण अभी नहीं मिला है. यह एक म्यूटेशन है, जो 9000 से 14000 तक भारत में पाया गया है. देश के वैज्ञानिकों ने ये जानकारी दी है. इसमें एक कड़ी भी परिवर्तित होती है उसको म्यूटेशंस मानते हैं. यह कड़ी लाखों की होती है.

लॉकडाउन से प्रभावित होते हैं लोग

प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या बढ़ रही है. लोग होम आइसोलेशन (Home isolation) में भी हैं. जहां पर सीधे 24 घंटे लगातार निगरानी नहीं हो पाती, वहां निगरानी बढ़ाने की जरूरत है. लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि लॉकडाउन लगाने से दैनिक वेतन कमाने वाले ग्रुप के लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कोरोना समाप्त करने का हल नहीं है. सिंहदेव ने कहा कि कोरोना के मरीज कहां ज्यादा मिल रहे हैं, उस तरफ ध्यान देने की जरूरत है. आप अगर एरिया चिन्हांकित कर पा रहे हैं कि कहां ज्यादा पेशेंट मिल रहे हैं, तो लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर एरिया चिन्हांकित नहीं कर पा रहे हैं तो कड़े कदम उठाने पड़ेंगे.

वीडियो शेयर कर पूर्व सीएम रमन ने मुख्यमंत्री बघेल पर किया कटाक्ष

आने वाले दिनों में हो सकती है दिक्कत

हेल्थ मिनिस्टर कहा कि नवरात्र और रमजान का समय आ रहा है, ऐसे समय पर बड़ी मात्रा में लोग आना-जाना करते हैं. विशेषकर धार्मिक स्थलों में और ज्यादा भीड़ हो जाती है. कई ऐसे स्थान हैं जहां नवरात्र के समय बहुत बड़ी मात्रा में लोग उपस्थित होते हैं, उसके पहले इसको नियंत्रण में नहीं लिया जा सकेगा तो बहुत दिक्कत हो सकती है.

कोरोना की दवा फिलहाल वैक्सीन : सिंहदेव

कोरोना समाप्त नहीं होने वाला यह समय आ गया है कि हम सब को समझना होगा कि मलेरिया, पल्स पोलियो, हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां अब भी खत्म नहीं हुई है. ना जाने कितने कीटाणु और वायरस हैं जो अभी तक जिंदा हैं. वैसे ही यह कोरोना भी यहां रहने वाला है. बाकी बीमारियों का हमारे पास उपचार है. कोरोना की दवा फिलहाल वैक्सीनेशन ही है.

'वैक्सीन लगवाने वाले भी रखें ध्यान'

सिंहदेव ने कहा कि जैसे ही व्यक्ति को वैक्सीन लग जाती है, उसके बाद वो लापरवाह हो जाते हैं. लेकिन जिस दिन आपको वैक्सीन लगी उसके 70 दिन बाद आपके शरीर में इम्यूनिटी डिवेलप होनी शुरू होगी. उस 70 दिन बाद भी 100% में से 70% से 80% लोगों को उसका लाभ मिलेगा. मृत्यु के चांस नहीं के बराबर हो जायेंगे. गंभीर संक्रमण के चांसेस नहीं के बराबर होंगे फिर भी कोरोना आप तक पहुंच सकता है. सर्दी जुकाम के इलाज हैं तो सर्दी जुखाम ठीक होता है. फिर आ जाता है वैसे ही कोरोना के साथ भी होने वाला है. कोरोना काफी समय तक रहेगा लेकिन उसके उपचार के लिए जो वैक्सीनेशन आ गए हैं उसके गंभीर परिणामों को समाप्त करने की क्षमता वैज्ञानिक बता रहे हैं कि लगभग 100% मृत्यु नहीं होगी लगभग 100% गंभीर परिणाम नहीं होगा. लेकिन हल्के परिणाम हो सकते हैं. आप कोरोना दूसरे को दे सकते हैं. इसलिए हमे ये याद रखना होगा कि कोरोना नहीं जाने वाला है. लॉकडाउन से इसकी तेजी को रोका जा सकता है.अगर हम सतर्क नहीं रहे तो दोबारा कोरोना फैलने के चांस है.

कोरोना को लेकर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की 11 राज्यों के प्रतिनिधियों की बैठक जारी

लोग भीड़ न लगाएं- सिंहदेव

सिंहदेव ने कहा कि मीडिया के माध्यम से, जिंगल इत्यादि के माध्यम से लोगों को कहा है कि टीका लगवाने उन्हीं को आना है, जिनकी वैक्सीनेशन साइट पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. आपको रजिस्टर कराना है तो मौके पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एप्लीकेशन में भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. कुछ लोग हो सकता है अपना नाम लिखाने के लिए जा रहे हों, तारीख पाने के लिए जा रहे हों कि हमारा नंबर कब आएगा.

बेकाबू कोरोना: विपक्ष का हमला- 'अंधेर नगरी चौपट राजा'

पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट पर कटाक्ष

पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि जो छत्तीसगढ़ की सरकार है वह असम में चुनाव प्रचार कर रही है. सरकार कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरे ख्याल से रमन सिंह चाहते हैं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को भंग कर दिया जाए. क्योंकि प्रधानमंत्री भी जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां लगातार दौरे कर रहे हैं. जनप्रतिनिधि अगर दौरे पर हैं तो हम तो यहां उपस्थित हैं. कई लोग हैं जो यहां पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं इसमें कोई नई बात तो नहीं हो रही है यह तो हर बार होता है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details