रायपुर: छत्तीसगढ़ में वैक्सीन पर सियासत और बयानबाजी जारी है. विपक्ष का आरोप है कि राज्य सरकार ने वैक्सीन कंपनियों को कीमत का सही भुगतान नहीं किया है. इस वजह से वैक्सीन मिलने में देरी हो रही है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार को 3 करोड़ वैक्सीन खरीदना है. जिसके बदले सिर्फ 75 लाख का ही ऑर्डर दिया गया है. इस आर्डर के लिए भी महज 15 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है. भुगतान कम होने की वजह से ही कंपनियां समय पर वैक्सीन नहीं दे रही हैं.
विपक्ष के इस बयान को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आधारहीन बताया है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि जैसे-जैसे वैक्सीन की खेप छत्तीसगढ़ पहुंच रही है, भुगतान किया जा रहा है. वैक्सीनेशन अभियान में आ रही दिक्कतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस तरह की शिकायतें आई हैं. इसे दूर कर लिया जाएगा.
टीकाकरण में विफल प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने मनाया ब्लैक डे