छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन पर विपक्ष का बयान आधारहीन और राजनीति से प्रेरित: टीएस सिंहदेव - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन पर बयानबाजी लगातार जारी है. पक्ष,विपक्ष एक दूसरे पर आरोप मढ़ते नजर आ रहे हैं. विपक्ष ने बघेल सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने वैक्सीन कंपनियों को कीमत का सही भुगतान नहीं किया है. इस वजह से वैक्सीन मिलने में देरी हो रही है. बीजेपी समेत विपक्ष के इस बयान पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है.

ts singhdeo counter attack on opposition
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : May 8, 2021, 7:15 PM IST

Updated : May 8, 2021, 10:24 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वैक्सीन पर सियासत और बयानबाजी जारी है. विपक्ष का आरोप है कि राज्य सरकार ने वैक्सीन कंपनियों को कीमत का सही भुगतान नहीं किया है. इस वजह से वैक्सीन मिलने में देरी हो रही है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार को 3 करोड़ वैक्सीन खरीदना है. जिसके बदले सिर्फ 75 लाख का ही ऑर्डर दिया गया है. इस आर्डर के लिए भी महज 15 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है. भुगतान कम होने की वजह से ही कंपनियां समय पर वैक्सीन नहीं दे रही हैं.

वैक्सीन पर सियासत

विपक्ष के इस बयान को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आधारहीन बताया है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि जैसे-जैसे वैक्सीन की खेप छत्तीसगढ़ पहुंच रही है, भुगतान किया जा रहा है. वैक्सीनेशन अभियान में आ रही दिक्कतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस तरह की शिकायतें आई हैं. इसे दूर कर लिया जाएगा.

टीकाकरण में विफल प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने मनाया ब्लैक डे

राजनीति से प्रेरित है विपक्ष का बयान

सिंहदेव ने कहा कि विपक्ष अब जो बयान दे रहा है वो सभी राजनीति से प्रेरित हैं. पहले जो बयान आते थे वो सकारात्मक रहते थे. लगातार विपक्ष का सहयोग भी मिलता था. लेकिन अब विपक्ष की भूमिका कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित लग रही है. विपक्ष अब आधारहीन बातें कर रहा है.

सरकार को घेर रहा विपक्ष

राज्य सरकार की ओर से 18 से ज्यादा आयु वर्ग के टीकाकरण को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने प्रदेशभर में ब्लैक डे मनाया है. प्रदेशभर के सभी बूथों, मंडलों और जिलों के भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण में हो रही अव्यवस्थाओं का विरोध किया था.

Last Updated : May 8, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details