रायपुरःसोमवारसे केंद्र सरकार (central government) ने पूरे देश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए फ्री वैक्सीनेशन (free vaccination for all) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी तेजी से वैक्सीनेशन का काम पूरा किया जा रहा है. सोमवार को प्रदेश के सभी केंद्रों में भारी संख्या में लोग वैक्सीन लगाने के लिए उपस्थित हुए. वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग भी काफी जरूरी होती है. प्रदेश में अब तक 1 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी.
स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग को दी बधाई कोरोना से जंग जीतने कांकेर कलेक्टर ने लोगों को खुद पहनाया मास्क
छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ कोरोना टेस्टिंग पूरा
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना की बहुत बड़ी जंग में सफलता हासिल करने के लिए टेस्टिंग भी एक बहुत बड़ा माध्यम है. कौन कोरोना पॉजिटिव है कौन कोरोना नेगेटिव है यह अगर किसी को जानकारी नहीं होती तो उसको फैलने से रोकना अत्याधिक कठिन रहता है. टेस्टिंग की व्यवस्था को बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने जो पहल की है स्वास्थ्य विभाग ने जो पहल किया है, आज खुशी की बात है कि हम लोग ने एक लक्ष्य हासिल कर लिया है. 1 करोड़ टेस्टिंग (One crore corona tests) छत्तीसगढ़ में हमने पूरी कर ली है. तो आज स्वास्थ्य विभाग को और सभी साथियों को मैं बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं. इसी तरह से टेस्टिंग की श्रंखला जिम्मेदारी से विभाग आगे निभाता रहेगा.
कोरोना काल में रायपुर के लोगों ने सॉफ्ट ड्रिंक के बजाय फ्रूट जूस को चुना, बढ़ी मांग
40 हजार लोगों का रोजाना हो रहा टेस्ट
लगभग रोजाना प्रदेश में 40 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि रविवार को प्रदेश में आधा दिन का लॉकडाउन रहने के वजह से रविवार को 30 हजार के आसपास कोरोना टेस्ट किए गए. अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम होते हुए नजर आ रही है. पॉजिटिविटी दर भी प्रदेश में लगातार घटती जा रही है. अब रोजाना प्रदेश में 500 के आसपास कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.