छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के राजधानी अस्पताल की मान्यता रद्द, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की कार्रवाई - छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर के राजधानी अस्पताल की मान्याता रद्द कर दी है. अस्पताल में आग लगने के मामले की जांच होने तक मान्यता रद्द कर दी गई है. आपको बता दें कि इस अस्पताल में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई थी.

Recognition of Rajdhani Hospital canceled
राजधानी अस्पताल की मान्यता रद्द

By

Published : Apr 30, 2021, 6:20 PM IST

रायपुर: पचपेड़ी नाका स्तिथ राजधानी हॉस्पिटल की मान्यता को रद्द करने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा फैसला लिया है. मंत्री सिंहदेव ने कहा कि जब तक आगजनी की घटना की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक अस्पताल की मान्यता रद्द रहेगी. स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी सेवकों के इलाज के लिए गुरुवार को 87 अस्पतालों की सूची जारी की थी. जिसमें राजधानी अस्पताल का नाम भी शामिल था.

5 लोगों की हुई थी मौत

19 अप्रैल को रायपुर के राजधानी अस्पताल के ICU में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ था. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य की दूसरे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले की जांच के लिए फिलहाल जांच कमेटी बना दी गई है. जांच रिपोर्ट आने तक राजधानी अस्पताल की मान्यता रद्द कर दी गई है.

राजधानी अस्पताल में आग से 5 मरीजों की मौत, मुआवजे का ऐलान

सीएम ने 4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था

राजधानी अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती थे. इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया था. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान भी किया था और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी.

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग

बताया जा रहा था कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. इस अस्पताल में कुल 50 मरीज भर्ती थे. अस्पताल के ICU में आग लगी थी. आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल था. जिसके बाद मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. कुछ देर बाद दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details