रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को 50 लाख रुपए दिए हैं. उन्होंने यह राशि विधायक निधि से दी है. इस राशि का उपयोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगने वाले आवश्यक उपकरण और दवाईयां खरीदने के लिए किया जाएगा.
टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को दिए 50 लाख रुपए - टीएस सिंहदेव ने विधायक निधि से दिए 50 लाख रुपये
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को विधायक निधि से 50 लाख रुपए दिए हैं. इसका उपयोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगने वाले आवश्यक उपकरण और दवाईयां खरीदने के लिए किया जाएगा.
![टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को दिए 50 लाख रुपए health-minister-singhdeo-gave-rs-50-lakh-from-mla-fund-to-ambikapur-medical-college-in-raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6719594-thumbnail-3x2-img.jpg)
इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अपने सोशल अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोविड-19 से लड़ने के लिए लगने वाली आवश्यक उपकरण और दवाईयां खरीदने के लिए उन्होंने अपने विधायक निधि से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को 50 लाख रुपए देने का निर्देश दिया है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश के सभी वर्ग के लोग अपने-अपने तरफ से सहयोग कर रहे हैं. इसमें व्यापारी, जनप्रतिनिधि, आमजन सहित नेता, मंत्री और विधायक शामिल हैं, जो अपनी योग्यता के हिसाब से सहयोग कर रहा है.