रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कोरोना के बढ़ते खतरे और वैक्सीनेशन अभियान को लेकर समीक्षा की गई.
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के देखते हुए बेड बढ़ाने की कवायद की जा रही है. उन्होंने बताया कि आईसीयू बेड बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं एम्स में भी बेड बढ़ाने के लिए कोशिश की जा रही है.
प्रदेश में बढ़ाए जाएंगे आईसीयू बेड
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि शुरुआती दौर में 500 बेड के लिए एम्स ने सहमति दी थी. फिर बेड बढ़ाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है. वहीं लालपुर और माना के हॉस्पिटल को फिर से चालू किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि मेकाहारा में भी बिस्तर हैं. वहां भी 130-140 आईसीयू बेड की और व्यवस्था की जा रही है. कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर जहां जरूरी होगा वहां खोले जाएंगे. सिंहदेव ने बताया कि बेड, ऑक्सीजन सिलेंडरों सहित अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था की जा रही. 102 एंबुलेंस वाहन सेवा का टेंडर जारी किया था. जो स्वीकृत किया जा चुका है. इसके तहत प्रदेश को और नए वाहन मिलेंगे.
'कोरोना' पर हरकत में सरकार
- प्रदेश के अस्पतालों में बेड बढ़ाने की कवायद
- रायपुर एम्स में कोरोना के इलाज के लिए हैं 200 बेड
- एम्स में बेड की सीमा को बढ़ाकर 500 करने का लक्ष्य
- मेकाहारा के आईसीयू में बेड की संख्या 130 से 140 करने पर विचार
- कोविड 19 के आइसोलेशन सेंटर्स में भी बढ़ाए जाएंगे बेड
- हर जिले के कोविड सेंटरों में बिस्तर बढ़ाने की कोशिश
- निजी अस्पतालों में भी बिस्तर बढ़ाने के निर्देश
- सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के आदेश
- 102 एंबुलेंस सेवा के विस्तार के लिए चल रही टेंडर प्रक्रिया
- नाबालिगों को वैक्सीन दिए जाने की घटना की होगी जांच
- लोगों से सरकारी अस्पताल में इलाज कराने की अपील
वैक्सीनेशन में शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश