रायपुर :क्वॉरेंटाइन सेंटर में गर्भवती महिलाओं को अन्य लोगों के साथ रखने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने आपत्ति जताई है. बाता दें लगातार प्रदेश के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों से लापरवाही के मामले के सामने आ रहे हैं. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को दूसरे लोगों से अलग रखने के लिए मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में गर्भवती महिलाओं को अलग सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश - instructions for pregnant women safe at quarantine center
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने गर्भवती महिलाओं को क्वॉरेंटाइन सेंटर में दूसरे लोगों से अलग रखने के लिए मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गर्भवती महिलाओं को क्वारंटीन सेंटर में अलग से रखने की व्यवस्था करने के लिए विभाग को निर्देश दिए हैं. जिससे क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोरोना संक्रमिण होने पर भी महिला और उसका बच्चा कोरोना संक्रमित से बच सकें.
पढे़ं: मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की खबरों के बीच सिंहदेव का कैबिनेट में फेरबदल से इनकार
बता दें कि कई जगहों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में गर्भवती महिलाओं को अन्य लोगों के साथ रखा गया है. जिसके चलते उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. इसके साथ ही उनका उचित उपचार भी नहीं हो पा रहा है. जिस वजह से जच्चा-बच्चा दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी सूचना स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के पास भी पहुंची थी. जिसके बाद उन्होंने गर्भवती महिलाओं को अन्य लोगों से अलग रखने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा 3 मई को प्रदेश में 3 गर्भवती महिलाओं में भी कोरोना का संक्रमण मिला था. जिसके बाद सभी को एम्स रवाना किया गया था. तीनों ही महिलाएं क्वॉरेंटाइन सेंटर में थी. जिसके बाद से सरकार की चिंता बढ़ गई थी.