रायपुर: मेकाहारा में जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल शुरू कर दी है. स्टाइपंड बढ़ाने और सुरक्षा संबधी मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जूडा को नसीहत के साथ चेतावनी भी दी है. सिंहदेव ने कड़ी कार्रवाई की संकेत भी दिए हैं.
सिंहदेव ने की डॉक्टर्स से अपील सिंहदेव ने कहा कि, 'जूनियर डॉक्टर की मांगे जायज हैं लेकिन हमें अपनी वित्तीय परिस्थितियां देखनी होंगी. डॉक्टर सबसे जागरूक तबके में आते हैं इसलिए उन्हें समाज के बारे में सोचना चाहिए. उन्हें जल्दी में निर्णय नहीं लेना चाहिए.' कड़ी कार्रवाई के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि, 'मरता क्या न करता.'
पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद भी जूडा ने शुरू की हड़ताल
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने क्या कहा-
- प्रजातंत्र में सबको बात रखने का अधिकार है. कल बात की थी. सभी कार्यों की प्रक्रिया है. जूनियर डॉक्टर की मांगे जायज हैं.
- जूनियर डॉक्टर्स का स्टाइपंड बढ़ना चाहिए. इसमें विवाद नहीं है.
- डॉक्टर सबसे जागरूक तबका है, उन्हें समाज के बारे में सोचना चाहिए.
- वैकल्पिक व्यवस्था पर कहा कि व्यवस्था प्रभावित हो सकती है लेकिन इलाज नहीं रुकेगा. जिद में ऐसी स्थिति बनती है.
- सिंहदेव ने हड़ताल स्थगित करने की अपील की. न मानने पर सिंहदेव ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
- आयुष्मान योजना को नए स्वरूप में प्रस्तुत करना है.
पढ़ें:PJNM के जूनियर डॉक्टरों ने शुरू की हड़ताल, 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम
क्या है मांग-
- जूडा ने 48 घंटे के लिए अस्पताल में ओपीडी, ओटी और वार्ड सेवाएं ठप कर दी हैं, जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने लगा है. 48 घंटे में मांग नहीं माने जाने पर इमरजेंसी सेवाएं भी ठप करने की चेतावनी दी है.
- इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जुनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से डीन को इस संबंध में एक पत्र लिखा गया जिसमें स्टायपंड बढ़ाने और सुरक्षा दिए जाने मांग की.
- जूडा एसोसिशन का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री से मिले आश्वासन के बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, जिसके विरोध में डॉक्टर्स ने हड़ताल करने का ऐलान किया है. बता दें कि मंगलवार को जुनियर डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया था.