रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आज सुबह सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें रामकृष्ण केयर अस्पताल ले गया. जहां पर उन्हें कार्डियॉरेस्पिरेट्री अरेस्ट हुआ. डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उनका सीपीआर किया और उन्हें वेंटिलेटर पर ले लिया. उनका डॉयलिसिस जारी है.
बिगड़ी सीएम की मां की तबीयत स्थिति चिंताजनक
अभी उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. रामकृष्ण केयर अस्पताल के डॉक्टरों की पूरी टीम सतत निगरानी कर रही है और उनका इलाज किया जा रहा है किडनी से संबंधित रोग से वह पहले से ही पीड़ित थी जिन का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में हो रहा था.
वर्तमान में अस्पताल के डॉक्टर ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है और अगला 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण होना बताया है.
सुबह मां की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही सीएम ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और मां को देखने अस्पताल पहुंचे थे.