नई दिल्ली/ रायपुर: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने जानकारी दी. नेताम ने अपने प्रश्न में जानकारी मांगी कि पिछले तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ के जनजातीय महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सुविधा की कमी के कारण और विभिन्न बीमारियों से होने वाली मृत्यु दर में वृद्धि हुई है, जिसकी जिलेवार संख्या क्या है? इसके साथ मृत्यु के मुख्य कारण क्या हैं? केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार से इस संबंध में किसी प्रकार की रिपोर्ट मांगी गई है?
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री से रामविचार नेताम ने पूछा सवाल
रामविचार नेताम के सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री पवार ने बताया कि सरकार को रिपोर्ट मिली है कि छत्तीसगढ़ में पिछले तीन वर्षों में जनजातीय क्षेत्रों की महिलाओं, बच्चों और नवजातों की मौतों के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. गर्भवती महिलाओं में बताए गए मौतों के कारणों में हैमरेज, सेप्सिस, गर्भपात, प्रसव में रुकावट और हाइपरटेंशन शामिल हैं. पिछले तीन वर्षों में यानी साल 2019 में 1082 महिलाओं, 2020 में 1110 और साल 2021 में 920 महिलाएं शामिल हैं. बच्चों में यह आंकड़ा अधिक है. साल 2019 में 3327, 2020 में 3139, 2021 में 2218 है.