रायपुर : नए साल के मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल की है. इसके मुताबिक अब पूरे प्रदेश में सुबह और शाम दोनों समय ओपीडी खुली रहेंगे. इसके साथ ही 2 घंटे में मेडिकल जांच रिपोर्ट भी मरीज को मिल जाएगी.
नए साल पर स्वास्थ्य विभाग की पहल, दोनों समय खुली रहेगी OPD - raipur updated news
स्वास्थ्य विभाग ने सुबह और शाम दोनों समय OPD खुले रहने का फैसला किया है.
![नए साल पर स्वास्थ्य विभाग की पहल, दोनों समय खुली रहेगी OPD Health department's initiative on new year](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5557973-thumbnail-3x2-opd---copy.jpg)
नए साल पर स्वास्थ्य विभाग की पहल
स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले के मुताबिक सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में आज से शाम को भी ओपीडी लगाई जाएगी. रविवार और दूसरे अवकाश के दिन भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों की आपातकालीन ओपीडी 24 घंटे खुले रहेंगे.
ओपीडी का बदला हुआ समय
- जिला, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और शाम को 5 से 7 बजे तक खुले रहेंगे.
- ग्रामीण इलाकों में PHC, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे.
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे और शाम 5 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे.