रायपुर:इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जिस कंपनी को अयोग्य घोषित किया था, उसे ही स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर दे दिया है. ICMR ने SD BIOSENSOR को ब्लैक लिस्ट किया था. अब इसी SD BIOSENSOR कम्पनी को छत्तीसगढ़ में कोरोना टेस्ट किट की सप्लाई करने का टेंडर मिला है.
रायपुर: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया ब्लैक लिस्टेड कंपनी को टेंडर - SD BIOSENSOR कम्पनी छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य विभाग ने जिस कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया था, स्वास्थ्य विभाग ने उसी को छत्तीसगढ़ में कोरोना टेस्ट किट सप्लाई करने का टेंडर जारी किया है.
![रायपुर: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया ब्लैक लिस्टेड कंपनी को टेंडर Health Department issues Tender to Black Listed Company in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6874480-435-6874480-1587404737562.jpg)
देखें ICMR की ब्लैक लिस्टेड कंपनियों की सूची
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन पहले ही इस कंपनी को ऑर्डर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि अब तक के सबसे कम दाम में हमें यह टेस्टिंग किट मिलने जा रही है.
Last Updated : Apr 21, 2020, 9:15 PM IST