छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में ज्यादा बिल बनाने वाले जय अम्बे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को नोटिस

रायपुर में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona infection in raipur) की रफ्तार कम हो रही है. इस आपदा को कुछ लोग अवसर में बदलने में लगे हुए हैं. राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद प्राइवेट अस्पताल कोरोना इलाज का मनमाना चार्ज कर रहे हैं. निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली करने पर स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के जय अम्बे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है.

Notice to Jai Ambe Multispeciality Hospital
जय अम्बे मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को नोटिस

By

Published : May 12, 2021, 3:35 PM IST

रायपुर:कोरोना मरीजों के इलाज में अधिक बिल (चार्ज) पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी रायपुर के जय अम्बे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है. अस्पताल प्रबंधन को 2 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है. जवाब नहीं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सकता है.

बेड के संबंध में गलत जानकारी देने पर 2 निजी अस्पतालों को नोटिस

नोटिस में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई तरह की खामियां मिली है. जिसमें कोविड-19 संक्रमित के इलाज में कंसल्टेशन, नर्सिंग चार्जेस, पीपीई किट, आरएमओ, डॉक्टर, फूड राशि में अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है. यह राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा है. साथ ही मरीज के पैथोलॉजी जांच में जो दर ली गई है. यह आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat yojna) और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan mantri Jan Arogya Yojana) की दर से अधिक है. जो सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन है.

लॉकडाउन में मिल सकती है छूट, लेकिन लापरवाही पड़ सकती है भारी: टीएस सिंहदेव

महासमुंद में तीन अस्पतालों को जारी हो चुका है नोटिस

कोरोना मरीजों के इलाज में अधिक वसूली (चार्ज) पर सीएमएचओ डाॅ. एनके मंडपे ने बड़ी कार्रवाई की थी. सीएमएचओ ने जिले के तीन बड़े अस्पताल आदित्या हाॅस्पिटल, आरएलसी हाॅस्पिटल और भारती हाॅस्पिटल पर कार्रवाई की थी. आदित्या हाॅस्पिटल में कोविड-19 मरीजों के इलाज पर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक रोक लगा दी थी. वहीं आरएलसी हाॅस्पिटल और भारती हाॅस्पिटल को कारण बटाओ नोटिस जारी किया गया था. इसमें दो महासमुंद शहर और एक सराईपाली ब्लॉक का अस्पताल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details