रायपुर:कोरोना मरीजों के इलाज में अधिक बिल (चार्ज) पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी रायपुर के जय अम्बे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है. अस्पताल प्रबंधन को 2 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है. जवाब नहीं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सकता है.
बेड के संबंध में गलत जानकारी देने पर 2 निजी अस्पतालों को नोटिस
नोटिस में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई तरह की खामियां मिली है. जिसमें कोविड-19 संक्रमित के इलाज में कंसल्टेशन, नर्सिंग चार्जेस, पीपीई किट, आरएमओ, डॉक्टर, फूड राशि में अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है. यह राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा है. साथ ही मरीज के पैथोलॉजी जांच में जो दर ली गई है. यह आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat yojna) और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan mantri Jan Arogya Yojana) की दर से अधिक है. जो सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन है.