रायपुर :दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (covid New Variant Omicron) को देखते हुए छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने समुचित निगरानी और व्यापक सावधानी बरतने के निर्देश जारी (Instructions of Chhattisgarh Health Department 2021) किये हैं. विभाग ने सभी कलेक्टरों को कोविड-19 के नए वैरिएंट की त्वरित पहचान और बचाव के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिये हैं. प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में हेल्प डेस्क स्थापित कर विदेश से आने वालों की स्क्रीनिंग, कोविड-19 जांच रिपोर्ट, टीकाकरण तथा भारत आने के बाद क्वारेंटाइन एवं कोरोना लक्षण सम्बन्धी जानकारी लेते हुए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है.
अंतरराष्ट्रीय यात्रा से लौटने वालों की जानकारी लेने के निर्देश
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सर्विलेंस इकाई से समन्वय (Corona New Variant Latest News 2021) कर सभी जिलों को प्रतिदिन विदेशों से अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर आने वालों की जानकारी लेने के निर्देश दिये हैं. ऐसे व्यक्ति जिन्होंने भारत आने के बाद अपनी सात दिनों की क्वारेंटाइन अवधि पूरी नहीं की है, उन्हें सात दिनों के होम-क्वारेंटाइन का पालन सुनिश्चित कराने कहा गया है. इन व्यक्तियों के आठवें दिन आरटीपीसीआर जांच कराने और रिपोर्ट के धनात्मक आने पर सैंपल को डब्ल्यूजीएस (Whole Genome Sequencing) जांच के लिए भेजने के भी निर्देश दिये गए हैं.