छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

70 स्कूली बच्चों में हाथीपांव का संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

प्रदेश में 70 स्कूली बच्चों में हाथी पांव का संक्रमण मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल ही बच्चों का इलाज शुरू करा दिया है. साथ ही उनकी मॉनिटरिंग भी जारी है.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

By

Published : Oct 18, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 6:42 PM IST

रायपुर:70 स्कूली बच्चों में हाथी पांव का संक्रमण मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित बच्चों को प्राथमिक उपचार दिलाने के साथ ही लगातार उनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

वीडियों.

'बच्चों की की जा रही है मॉनिटरिंग'

जिला चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने बताया कि 'स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम के माध्यम से स्कूली छात्रों का सर्वे कराया गया था. इसमें प्रदेश के कुल 281 सरकारी और निजी स्कूलों में यह रेंडम सर्वे किया गया था. जिसके तहत लगभग 3000 बच्चों का सर्वे किया गया था, जिसमें से 70 बच्चे पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने यह भी बताया की जिन छात्रों के रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, उन्हें तुरंत ही उपचार दिया गया है और इसके साथ ही उनकी मॉनिटरिंग अभी भी जारी है.

पढे़: जगदलपुरः दूषित पानी पीने से 2 ग्रामीणों की मौत, 60 से ज्यादा गंभीर

बता दें कि यह जांच स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम के माध्यम से कराया था. इसके अंतर्गत चिरायु टीम ने पहली और दूसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं के फाइलेरिया यानी हाथी पांव की जांच की गई थी. वहीं इस जांच में लगभग 70 बच्चे हाथीपांव से ग्रसित पाए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल ही बच्चों का इलाज शुरू करा दिया है.

Last Updated : Oct 18, 2019, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details