रायपुर: स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का कहना है कि भूपेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था. लेकिन सरकार की वादाखिलाफी के चलते सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. 2 सूत्रीय मांगों में सेकंड एएनएम को नियमितीकरण किए जाने और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक को 2800 रुपए ग्रेड पे दिया जाने की बात शामिल है.
सैकड़ों कर्मचारी हुए प्रदर्शन में शामिल
राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में प्रदेश भर में काम करने वाले स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का कहना है कि भूपेश सरकार ने घोषणा पत्र में इनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन सरकार ने आज तक इनकी मांगों को पूरा नहीं किया है. जिसके कारण इन्हें सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़नी पड़ रही है.