रायपुर: आज सावन का अंतिम सोमवार है, साथ ही श्रावणी पूर्णिमा होने की वजह से आज के दिन का महत्व दोगुना हो गया है, लेकिन लॉकडाउन के कारण इस बार हटकेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम रही. आज सावन के आखरी सोमवार भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन नहीं कर पाए हैं. भक्तों ने बाहर से ही भगवान को जल, पुष्प और नारियल अर्पण किया. जिससे भक्तों में निराशा है.
राजधानी रायपुर लगातार कोरोना का हॉटस्पाट बना हुआ है. ऐसे में प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. वहीं सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालु महादेव घाट स्थित हटकेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे हुए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया.
मंदिर के बाहर से श्रद्धालुओं ने की पूजा
हाटकेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. भक्तों ने मंदिर के बाहर से ही भगवान पर जल, पुष्प और नारियल अर्पण किया.