रायपुर: बुधवार को हसदेव अरण्य के जंगल-जमीन को बचाने के संघर्ष पर ग्रामीणों ने राजधानी में प्रेस वार्ता की. इसमें ग्रामीणों ने बताया कि कोरबा , सरगुजा और सूरजपुर जिले की सीमाओं में स्थित हसदेव अरण्य क्षेत्र कोल खनन परियोजना के खिलाफ वे पिछले 52 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि उनका क्षेत्र संविधान की पांचवी अनुसूची में शामिल है. पेशा कानून 1996 के तहत किसी भी कानून में भूमि अधिग्रहण के पूर्व ग्राम सभा की सहमति आवश्यक है. लेकिन भूमि अधिग्रहण गैरकानूनी तरीके से बिना ग्रामसभा सहमति के किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने फर्जी प्रस्ताव बनाने का लगाया आरोप
प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने उनके ग्राम सभा का फर्जी प्रस्ताव बनाया है. जिस पर जिला प्रशासन ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसी प्रकार पातुरिया गिरमुडी कोल ब्लॉक भी वर्तमान सरकार ने अदानी कंपनी को देकर खनन के लिए आवश्यक स्वीकृति की प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाया है. जबकि विपक्ष में रहकर हसदेव अरण्य में ना सिर्फ खनन परियोजनाओं का विरोध किया है बल्कि आज आंदोलनरत ग्राम सभाओं का भी समर्थन किया गया था.