छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में नजरबंद हरियाणा कांग्रेस के विधायकों का कैसे गुजरा दिन ? - कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

हरियाणा के कांग्रेसी विधायक 2 जून को छत्तीसगढ़ पहुंचे (Haryana Rajya Sabha Elections 2022) थे. उसके बाद से ही वे रायपुर के एक रिसॉर्ट में रुके हुए थे. आलम यह था कि इस रिसॉर्ट में बिना अनुमति परिंदा भी (How Haryana Congress MLA spent time in Raipur) पर नहीं मार सकता था. हरियाणा के विधायकों ने इस दौरान रिसॉर्ट में कैसे समय गुजारा. वो सात दिन उनके (Haryana Congress MLA in resort of Raipur) कैसे गुजरे जानिए इस खास रिपोर्ट में.

Haryana Rajya Sabha Elections 2022
हरियाणा कांग्रेस के विधायकों का कैसे गुजरा दिन

By

Published : Jun 9, 2022, 10:50 PM IST

रायपुर:राज्यसभा चुनाव की राजनीति ने सियासी दलों के बीच नई परंपरा को शुरू (Haryana Rajya Sabha Elections 2022) किया है. वह परंपरा है अपने विधायकों को दूसरे राज्यों में ठहराने का नजरबंद कर रखने का. ऐसा ही कुछ हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (How Haryana Congress MLA spent time in Raipur) ने किया है. हरियाणा के कांग्रेसी विधायक 2 जून को छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. उसके बाद से ही वे रायपुर के एक रिसॉर्ट में रुके हुए थे. आलम यह था कि इस रिसॉर्ट में बिना अनुमति एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. रिसॉर्ट में मौजूद विधायक बाहर किसी से संपर्क नहीं कर सकते थे और ना ही कोई बाहरी (Haryana Congress MLA in resort of Raipur) व्यक्ति इन विधायकों से चर्चा कर सकता था. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस ने इन विधायकों को 2 जून से लेकर 9 जून तक तक नजरबंद कर रखा गया था




ऐसे में 2 जून से लेकर 9 जून शाम वापस हरियाणा रवाना होने तक आखिर रायपुर के रिसॉर्ट में नजरबंद इन विधायकों का दिन कैसे गुजरा. यह सभी के लिए कौतूहल का विषय है आइए आपको बताते हैं कि इन विधायकों का दिन कैसे ( routine of Haryana Congress MLA) गुजरा ?



2 जून की शाम रायपुर पहुंचे थे हरियाणा के विधायक:हरियाणा के कांग्रेसी विधायक 2 जून की शाम फ्लाइट से रायपुर पहुंचे जहा रायपुर एयरपोर्ट से सीधे नया रायपुर स्थित एक रिसॉर्ट में उन्हें ले जाया गया. उसके बाद से यह सभी विधायक इसी रिसॉर्ट में रुके हुए थे. जहां उनके खाने-पीने सहित अन्य मनोरंजन के इंतजाम किए गए थे. यह रिसॉर्ट शहरी आबादी से दूर है. जो चारों तरफ प्रकृति की हरियाली और जंगली परिवेश से घिरा हुआ है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा राज्यसभा चुनाव 2022: रायपुर टू चंडीगढ़ सियासी पारा हाई !



31 में से 28 कांग्रेसी विधायक पहुंचे रायपुर :हरियाणा के कुल 31 कांग्रेसी विधायकों में से 28 कांग्रेसी विधायक 2 मई को रायपुर पहुंचे थे उसके बाद से ही यह सभी विधायक नया रायपुर स्थित एक रिसॉर्ट में रुके हुए थे. पार्टी हाईकमान ने हरियाणा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक बनाया उनके साथ छत्तीसगढ़ राज्य सभा सीट से नवनिर्वाचित सदस्य राजीव शुक्ला को भी सह पर्यवेक्षक बनाया गया.

सीएम बघेल और मंत्री रविंद्र चौबे लगातार विधायकों से मिल रहे थे:हरियाणा से रायपुर पहुंचने के बाद उसी रात इन विधायकों से मिलने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे उनके साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने हरियाणा से रायपुर पहुंचे इन विधायकों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और कुछ राजनीतिक चर्चा की. बाद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग दिन दो बार इन हरियाणा के कांग्रेसी विधायकों से मुलाकात करने पहुंचते थे.

रिसॉर्ट में विधायकों ने फरमाई मौज मस्ती-सूत्र: रायपुर स्थित इस रिसॉर्ट में हरियाणा से पहुंचे कांग्रेसी विधायक न सिर्फ भरपूर आराम करते रहे , बल्कि सेहतमंद रूटीन अपनाकर खुद को फिट रखने में लगे हुए थे. रिसॉर्ट में ठहरे एक विधायक का कहना था कि सैर, स्विमिंग, आपस में गपबाजी, पार्टी की आगामी योजनाओं पर चर्चा, सीनियर नेताओं से उनसे जुड़े राजनीतिक अनुभव किस्से के बीच समय कैसे निकल जाता है पता ही नहीं चलता.



विधायकों के लिए रिसॉर्ट में लगाया गया था प्रशिक्षण शिविर:इस बीच कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस रिसॉर्ट में दस्तक दी. इसी रिसॉर्ट में हरियाणा कांग्रेसी विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर भी लगाया गया. इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में की. उन्होंने मुलाकात के दूसरे दिन पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि मेरी इन विधायकों से मुलाकात हुई है सब ठीक है.

खरीद-फरोख्त से बचने और क्रॉस वोटिंग के डर से विधायकों को लाया गया था रायपुर:हरियाणा राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त के मद्देनजर इन विधायकों को रायपुर लाया गया था. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद पत्रकारों के साथ चर्चा के दौरान कही थी. उन्होंने कहा था कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी किसी भी स्तर पर जा सकती है और वह विधायकों की खरीद-फरोख्त भी कर सकती है इसलिए इन्हें रायपुर लाया गया.

ये भी पढ़ें:राज्यसभा चुनाव से पहले कुछ इस अंदाज में रायपुर एयरपोर्ट पर दिखे अजय माकन

हरियाणाराज्यसभा चुनाव के लिए बनाई गई रणनीति:राज्यसभा चुनाव के लिए इस रिसॉर्ट में विधायकों की एक के बाद एक बैठक हुई. जिसमें राज्य सभा चुनाव को लेकर व्यापक रुप से रणनीति तैयार की गई. वहीं किस तरह से क्रॉस वोटिंग को रोका जा सकता है इस पर भी मंथन किया गया.

हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान का किया गया रिहर्सल:रायपुर के रिसॉर्ट में रुके कांग्रेसी विधायकों को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान का रिहर्सल भी यहां कराया गया. इस दौरान उन्हें बताया गया है कि किस तरह से राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे. जिससे मतदान के दिन इन विधायकों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

हरियाणा विधायकों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हुए रवाना: गुरुवार 9 जून की शामहरियाणा के सभी विधायक हरियाणा के लिए वापस रवाना हो गए. उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अजय माकन भी चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए .

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details