छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Hareli Tihar In Raipur CM Residence: सीएम निवास में हरेली तिहार की धूम, गेड़ी और रहचुली का सीएम भूपेश ने लिया मजा - गेड़ी नृत्य

Hareli Tihar in Raipur CM residence रायपुर स्थित सीएम निवास में हरेली पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने कृषि यंत्रों की पूजा की और हरेली तिहार का शुभारंभ किया. हरेली तिहार पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का भी शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें भंवरा, बांटी, गिल्ली डंडा, मटकी फोड़ सहित 16 खेल शामिल किए गए हैं.

Hareli Tihar in Raipur CM residence
सीएम निवास में हरेली तिहार

By

Published : Jul 17, 2023, 8:59 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 11:49 AM IST

रायपुर: राजधानी स्थित सीएम निवास में हर बार की तरह इस बार भी हरेली का पर्व पारंपरिक रूप में मनाया जा रहा है. हरेली पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास को ग्रामीण परिवेश के अनुसार सजाया गया है. पारंपरिक खेलों के साथ लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी जा रही है.

हरेली पर सीएम निवास में क्या क्या होगा: सीएम बघेल हरेली तिहार पर तुलसी पूजा, कृषि यंत्रों की पूजा में शामिल होने के बाद भंवरा, बांटी, गिल्ली डंडा, मटकी फोड़ और गेड़ी नृत्य जैसे आयोजन में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार राउत नाचा, गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी और हरेली गीत भी गाएंगे. इस मौके पर पशुधन विकास और पारंपरिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. रहचुली का भी लोग मजा ले रहे हैं.

happy hareli tihar 2023: भूपेश बघेल, दीपक बैज ने प्रदेशवासियों को दी हरेली की शुभकामनाएं
Chhattisgarhiya Olympic 2023: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में इस बार 16 पारंपरिक खेल शामिल, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लेंगे हिस्सा
Hareli Tihar 2023: हरेली तिहार छत्तीसगढ़ के लिए क्यों है खास, जानिए कैसे मनाया जाता है हरियाली का यह पर्व ?

पौधरोपण के साथ सेल्फी: हरेली तिहार में राउत नाचा का कार्यक्रम दयालू राम यादव और उनकी टीम की तरफ से किया जाएगा. गेड़ी नृत्य प्रेम यादव और लोककला संस्कृति की प्रस्तुति अनुराग शर्मा की टीम करेगी. सीएम भूपेश ने हरेली तिहार के मौके पर प्रदेशवासियों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की है. साथ ही पौधरोपण के साथ ली हुई फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने को भी कहा है.

Last Updated : Jul 17, 2023, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details