छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Hareli Tihar 2023: इजराइली फिल्म डायरेक्टर संग छत्तीसगढ़ की बेटी ने गाया हरेली गीत, सीएम बघेल ने की तारीफ - गेड़ी चढ़ने की परंपरा

Hareli Tihar 2023 लोक त्यौहारों की शुरुआत को लेकर छत्तीसगढ़ में उत्सव का माहौल है. सबसे पहले पड़ने वाले हरेली तिहार की तैयारियां हो रही हैं और सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला भी शुरू है. छ्त्तीसगढ़ की लोक गायिक गरिमा दिवाकर ने भी हरेली को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसकी सीएम बघेल ने तारीफ की है.

Hareli Tihar 2023
इजराइली फिल्म डायरेक्टर संग छत्तीसगढ़ की बेटी ने गाया हरेली गीत

By

Published : Jul 16, 2023, 4:02 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लोक त्यौहारों की शुरुआत हरेली तिहार से होती है. छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. हरेली तिहार 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा. सोशल मीडिया पर भी हरेली तिहार को लेकर अभी से ही बधाइयों का दौर शुरू है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की ख्यात गायिका गरिमा दिवाकर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गरिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में हरेली से संबंधित एक गीत पोस्ट किया है. इसमें उनके साथ विदेशी नागरिक भी छत्तीसगढ़ी भाषा में हरेली का गीत गुनगुना रहे हैं. विदेशी नागरिक इजराइल के रहने वाले हैं, जिनका नाम मायन इवन (Maayan Even) है, जो एक फिल्म डायरेक्टर हैं.

एनएसडी में पढ़ाई कर रही हैं छत्तीसगढ़ की गरिमा:दररसल छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका गरिमा दिवाकर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में पढ़ाई कर रही हैं. एनएसडी में ही गरिमा ने इजरायल के फिल्म डायरेक्टर के साथ हरेली तिहार का गाना गाते दिख रही हैं.

सीएम बघेल में भी सोशल मीडिया पर की तारीफ:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा "हमारी संस्कृति और भाषा इतनी सुलभ है कि सुनते ही जुबान पर चढ़ जाती है. आप सभी को हरेली तिहार की अग्रिम शुभकामनाएं." छत्तीसगढ़ी में गरिमा को आशीर्वाद देते हुए सीएम बघेल ने आगे लिखा कि "इजराइली डायरेक्टर मायन इवन हमर नोनी ला गीब्रिश मा गाना सिखात रही से, हमर नोनी घालो हरेली के रंग जमा दिस."

Hareli Tihar 2023: इस बार पुनर्वसु नक्षत्र में मनाया जाएगा हरेली तिहार, जानिए क्यों है खास
गौमूत्र खरीदी योजना:पहले दिन छत्तीसगढ़ में गौमूत्र की रिकॉर्ड खरीदी, कवर्धा जिला टॉप पर
Hareli Tihar 2022: छत्तीसगढ़ में लोकउत्सव का पर्व है 'हरेली'



प्रदेश भर में 17 जुलाई को धूमधाम से मनेगी हरेली: हरेली के दिन सुबह उठकर किसान खेती के काम में आने वाले सभी उपकरणों की पूजा करते हैं. इसके लिए सुबह ही सभी सामानों को साफ कर लिया जाता है. फिर हल बैल के साथ इनकी पूजा की जाती है. हरेली के दिन गेड़ी चढ़ने की परंपरा भी है. इस दिन देसी खेल उत्सव भी खेला जाता है और घरों में स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details