छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Hareli Tihar 2023: हरेली तिहार छत्तीसगढ़ के लिए क्यों है खास, जानिए कैसे मनाया जाता है हरियाली का यह पर्व ?

Hareli Tihar 2023: छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार का खास महत्व है. ये त्योहार प्रकृति से जुड़ा है. इस पर्व को पूरे छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन से छत्तीसगढ़ में पर्व और त्यौहार की शुरुआत होती है.

Hareli Tihar
हरेली तिहार

By

Published : Jul 16, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 6:22 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में त्योहारों का सिलसिला हरेली तिहार के साथ ही शुरू हो जाता है. हरेली के दिन किसान अपने कृषि यंत्रों और पशुधन की पूजा करते हैं. इस दिन बैल और हल की पूजा होती है. बच्चे और युवा गेड़ी पर चढ़कर चलते हैं. इस दिन छत्तीसगढ़ महतारी के मंदिर में भारी भीड़ होती है. हरेली सावन महीने की पहली अमावस्या को मनाया जाता है.

ऐसे मनाया जाता है हरेली: हरेली पर्व प्रकृति का पर्व है. ये पर्व इंसानों और प्रकृति के बीच के रिश्ते को दर्शाता है. ये वही समय होता है जब कृषि का काम अपने चरम पर होता है. धान रोपाई जैसे महत्वपूर्ण काम इस समय पूरे होते हैं. इस दिन किसान अपने पशुओं को औषधि खिलाते हैं. जिससे वो स्वस्थ रहें और उनका खेती का काम अच्छे से हो सके. हरेली के पहले ही किसान बोआई का काम पूरा कर लेते हैं. हरेली के दिन हर घर में छत्तीसगढ़ी पकवान बनाया जाता है.खासकर इस दिन गुड़ के चीले, ठेठरी, खुरमी और गुलगुला, भजिया जैसे व्यंजन बनते हैं.

छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली तिहार
Hareli Tihar 2023: इस बार पुनर्वसु नक्षत्र में मनाया जाएगा हरेली तिहार, जानिए क्यों है खास
कोरबा में हरेली तिहार पर छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में लगा लोगों का तांता
Traditional Gedi in C Mart For hareli: हाईटेक हुए छत्तीसगढ़ के त्योहार, हरेली तिहार के लिए सी मार्ट में मिल रही गेड़ी, लोगों में उत्साह

ऐसे पड़ा हरेली नाम: हरेली छत्तीसगढ़ी शब्द है. इसका अर्थ हरियाली है. इस समय बारिश होने से चारों तरफ हरियाली होती है. किसान अपनी अच्छी फसल की कामना करते हुए कुल देवता और ग्राम देवता की पूजा करते हैं. हरेली त्यौहार के दौरान लोग अपने-अपने खेतों में भेलवा के पेड़ की डाली लगाते हैं. इसी के साथ घरों के प्रवेश द्वार पर नीम के पेड़ की शाखाएं भी लगाई जाती है. नीम में औषधीय गुण होते हैं, जो बीमारियों के साथ-साथ कीड़ों से भी बचाते हैं. हर जगह हरियाली होने के कारण है हरेली तिहार इस पर्व का नाम पड़ा. इसके बाद से ही प्रदेश के सभी त्योहार शुरू होते हैं.

गेड़ी खेलने की परंपरा:हरेली के दिन सबसे ज्यादा मौज-मस्ती बच्चे करते हैं. बच्चों को साल भर से उस दिन का इंतजार रहता है. जब घर के बड़े बुजुर्ग उन्हें बांस की गेड़िया बनाकर देते हैं. कई फीट ऊंची गेड़ियों पर चढ़कर बच्चे अपनी लड़खड़ाते चाल में पूरे गांव का चक्कर लगाते हैं. मौज मस्ती करते हैं. बड़े बच्चों को देखकर छोटे बच्चे भी उनके साथ गेड़िया चलाना सीखते हैं. इस तरह यह परंपरा अगली पीढ़ी तक पहुंचती है. गांव के बड़े बुजुर्ग बच्चों को इस दिन प्रकृति की हरियाली का महत्व बताते हैं. पेड़-पौधों को हमेशा अपने आसपास बनाए रखने की शिक्षा देते हैं.

Last Updated : Jul 17, 2023, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details