छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हार्दिक पटेल ने खुद को बताया कांग्रेस का, बांधे सीएम बघेल के तारीफों के पुल - कांग्रेस

पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी को नसीहत देते सीएम भूपेश बघेल की तरीफ की.

हार्दिक पटेल ने बांधे सीएम बघेल के तारीफों के पुल

By

Published : Oct 13, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 5:05 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में एक निजी रास गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहां शामिल होने पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए हार्दिक पटेल ने सीएम भूपेश की जमकर तारीफ की.

हार्दिक पटेल ने बांधे सीएम बघेल के तारीफों के पुल

हार्दिक पटेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मुझे कांग्रेस का आदमी ही समझें. मैं गुजराती समाज के रास गरबा कार्यक्रम में शामिल होने आया था. इस दौरान मैंने छत्तीसगढ़ के लोगों की संस्कृति को समझने का प्रयास किया'.

सीएम बघेल की हार्दिक पटेल ने की तारीफ
साथ ही हार्दिक ने सीएम भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि 'बहुत कम समय हुआ है सीएम भूपेश की सरकार बने हुए, लेकिन भूपेश बघेल अच्छा काम कर रहे हैं. उनकी गांधी विचार यात्रा भी चल रही है और वह गांधी जी के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

मोदी अच्छा काम करें, तो उनके साथ हैं
वहीं जब हार्दिक पटेल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों के बारे में पूछा गया, तो उनका कहना था कि 'मोदी अच्छा काम करें, तो हम उनके साथ और काम न करें, तो उनके खिलाफ हैं'.

Last Updated : Oct 13, 2019, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details