रायपुर: छत्तीसगढ़ नए साल के जश्न में डूबा हुआ है happy new year 2023. राज्य की राजधानी रायपुर में भी लोगों ने नए साल के मौके पर जमकर मस्ती की. शहर के 2 दर्जन से अधिक बड़े होटलों में बड़े स्तर पर डीजे पार्टी रखी गई थी new year celebration in chhattisgarh. जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. आउटर के फॉर्म हाउस में नागपुर, कोलकाता से आए डीजे बैंड और बॉलीवुड कलाकारों ने भी रंग जमाया People dance on DJ. यहां डीजे की धुन पर नाचती गाती युवाओं की टोली नए साल की खुशनुमा पल को साझा करने के लिए जुटी raipur latest news. वहीं होटल रेस्टोरेंट के साथ ही गार्डन भी गुलजार नजर आए. रायपुर के आबकारी उपायुक्त अरविंद पटले ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर में लगभग 8 करोड़ से अधिक की शराब बिकी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 23 के सुरूर में छत्तीसगढ़ की राजधानी डूबी रही.
जमकर नाचे युवा:वर्ष 2022 के आखिरी दिन नए साल 2023 का जश्न खुलकर मनाया गया wine party in hotels of raipur. आतिशबाजी के बीच युवा रंगारंग कार्यक्रमों में देर रात तक झूमे. शहर के आउटर में स्थित होटलों में विशेष तौर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. सड़कों पर भी पुलिस तैनात रही. कुछ चेक प्वाइंट पर गाड़ियों को रोककर जांच भी की गई.
बिगड़े नवाब बैंड ने जमाया रंग:होटल क्लार्क इन में नए साल के जश्न की पार्टी के लिए खास तौर पर इंतजाम किए गए. होटल के मैनेजर कुलदीप ने बताया कि "होटल में बलून के साथ ही शानदार रंगीन लाइटिंग के साथ ही प्रीमियम फंक्शन के साथ डिनर की व्यवस्था की गई थी. दिल्ली से बिगड़े नवाब बैंड के कलाकारों के साथ युवाओं के कदम जमकर थिरकते नजर आए. इसमें रशियन डी जे ऑपरेट कर रही थी. इसके अलावा लोगों ने फूड का मजा लिया. "
हंगामा बैंड की धुन पर थिरके रायपुरियंस:सेरीखेड़ी स्थित सिब्बल ग्रीन्स एंड फॉर्म्स में भी लोगों के लिए परिवार सहित नए साल का स्वागत करने की तैयारी की गई थी. जहां युवाओं के लिए खास तौर पर न्यू ईयर पार्टी के लिए महानगर से हंगामा बैंड को बुलाया गया था. जिसके संग देर रात तक युवाओं ने गानों की बीट पर डांस कर जमकर मस्ती की. साथ ही अनलिमिटेड फूड, वेज, नॉनवेज की लेटेस्ट रेंज जिसमें एशियन, वेस्टर्न, थाई के अलावा पंजाबी साउथ इंडियन डिश, चार्ट, चिकन और फिश का मजा लोगों ने लिया.