छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Happy Father Day 2022: इन खूबसूरत मैसेज के जरिए पापा को कहें 'हैप्पी फादर्स डे' - Happy Father Day 2022

Happy Father Day 2022: हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day 2022) मनाया जाता है. इस मौके पर फादर्स डे अपने पापा को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो उन्हें इन खूबसूरत संदेश के जरिए...

Happy Father Day 2022
हैप्पी फादर्स डे

By

Published : Jun 19, 2022, 12:26 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 12:46 PM IST

रायपुर: फादर्स डे अपने पापा के लिए स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो उन्हें इन खूबसूरत संदेश के जरिए...'मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे, मैंने देखा है एक फरिश्ता, पिता के रुप में...' मां अगर प्यार का सागर है तो पिता जीवन की मजबूत नींव है. पिता के इसी त्याग और परिश्रम के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day 2022) मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें:हैपी फादर्स डे 2022: Google डूडल टुडे ने सभी पापा को मनमोहक Gifs के साथ शुभकामनाएं दीं

पापा के लिए खूबसूरत विशेष और मैसेज के जरिए सुंदर संदेश...

मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,
उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,
सबसे अच्छे मेरे पापा ..

- Happy Father's Day 2022

एक पिता सूरज की तरह होता है. वो गर्म जरूर होता है पर यदि न हो, तो अंधेरा छा जाता है.
मुझे छांव में रखा और खुद वो जलता रहा
मैंने देखा एक फरिश्ता पिता की परछाईं में..

-Happy Father's Day 2022

आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन, जब उंगली मेरी पकड़ कर आपने चलना सिखाया.
जिन्दगी में इस तरह चलना सिखाया कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया.

-Happy Father's Day 2022

फादर्स डे का इतिहास:क्या आप जानते हैं कि फादर्स डे पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया गया था. 5 जुलाई, 1908 को एक खनन दुर्घटना के बाद, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. एक समर्पित मंत्री की बेटी ग्रेस गोल्डन ने पंचांग के अनुसार, दुखद दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले सभी पुरुषों के लिए रविवार की सेवा का प्रस्ताव रखा. वर्षों बाद, सोनोरा स्मार्ट डोड ने फादर्स डे मनाने का विचार सुझाया. क्योंकि वह अपने पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट का सम्मान करना चाहती थी. डोड के पिता एक गृहयुद्ध के दिग्गज थे, जिन्होंने उन्हें और उनके पांच भाई-बहनों को एक ही माता-पिता के रूप में पाला. अपनी शिक्षा के बाद, डोड ने राष्ट्रीय स्तर पर फादर्स डे को बढ़ावा देना शुरू किया.

Last Updated : Jun 19, 2022, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details