छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Happy Diwali छत्तीसगढ़ में रौशनी के त्यौहार दीपावली की धूम, पीएम मोदी और सीएम भूपेश बघेल समेत राजनेताओं ने दी जनता को बधाई - दिवाली शुभकामना संदेश

Festival of lights Diwali in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में रौशनी के त्यौहार दीपावली की धूम देखी जा रही है. बाजार में खास चहल पहल है. लोग मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. घरों में लक्ष्मी पूजा में लोग जुटे हुए हैं, दिवाली के मौके पर राजनेताओं ने जनता को बधाई दी है. Deepawali Wishes

Happy Diwali
छत्तीसगढ़ में रौशनी के त्यौहार दीपावली की धूम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2023, 11:41 AM IST

नई दिल्ली/रायपुर: पूरे देश में दिवाली के पर्व की धूम है. भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी दीपावली को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. बाजारों में खास रौनक देखी जा रही है, लोग पूजा पाठ को लेकर खरीदारी कर चुके हैं. घरों में विशेष तौर पर साज सज्जा की गई है, छत्तीसगढ़ के तमाम मंदिरों में साज सजावट की गई है. कौशल्या माता मंदिर में आज विशेष पूजा अर्चना की तैयारी की गई है. इसके अलावा रायपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी आज शाम को लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया है. Happy Diwali

पीएम मोदी ने लोगों को दी दिवाली की बधाई: पीएम मोदी ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने ट्वीट कर लिखा है कि "देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं"

सीएम भूपेश बघेल ने दिवाली शुभकामना संदेश में क्या लिखा: सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लोगों को दिवाली की बधाई दी है. सीएम बघेल ने लिखा कि" नमस्तेस्तु महामाये श्री पीठे सुर पूजिते, शंख चक्र गदा हस्ते महालक्ष्मी नमोस्तुते.समस्त प्रदेशवासियों को प्रकाश के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके घरों में खुशियों की रौशनी हमेशा बनी रहे.यह त्यौहार हमारे जीवन में नई आशाओं और उम्मीदों की ओर एक कदम आगे बढ़ाने का अवसर है. इस पावन अवसर पर मैं माता लक्ष्मी से आप सभी की सुख, शांति, सफलता और समृद्धि की कामना करता हूं"

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर लिखा कि" आप सभी को प्रकाश के महापर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं,जलते दीपों की आभा से प्रकाशित, ये दीपावली आप सभी के जीवन में धन, धान्य, सुख एवं समृद्धि लेकर आए, मां लक्ष्मी जी की असीम कृपा आप सभी पर बनी रहे"

Raipur Flower Market On Diwali: दिवाली और चुनाव पर रायपुर का फूल बाजार गुलजार, फूलों से लाखों रुपये के कमाई की उम्मीद
छत्तीसगढ़ में दीपावली पर मां लक्ष्मी को चढ़ाई जाती है धान की बालियां, जानिए इसका धन से क्या है संबंध
Diwali 2023 Totke : दिवाली के दिन ये पत्ता बदल सकता है आपकी जिंदगी,इन टोटकों को आजमाकर बने खुशहाल

रमन सिंह ने भी ट्वीट कर लोगों को दिवाली की बधाई दी: रमन सिंह ने अपने दिवाली बधाई संदेश में लिखा"प्रकाशोत्सव के पावन दिवस दीपावली पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं,दीपावली का यह शुभ दिन अंधकार को समाप्त कर प्रकाशमय वातावरण के निर्माण का प्रतीक है, हमारे प्रदेश से भी अंधकारमय वातावरण का अंत हो और समृद्धि व संपन्नता के साथ जल्द एक नया सवेरा आये ऐसी कामना है"

दीपावली पर छत्तीसगढ़ के तमाम मंदिरों में साज सज्जा की गई है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. पूरे देश में दीपावली को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details