नई दिल्ली/रायपुर: पूरे देश में दिवाली के पर्व की धूम है. भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी दीपावली को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. बाजारों में खास रौनक देखी जा रही है, लोग पूजा पाठ को लेकर खरीदारी कर चुके हैं. घरों में विशेष तौर पर साज सज्जा की गई है, छत्तीसगढ़ के तमाम मंदिरों में साज सजावट की गई है. कौशल्या माता मंदिर में आज विशेष पूजा अर्चना की तैयारी की गई है. इसके अलावा रायपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी आज शाम को लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया है. Happy Diwali
पीएम मोदी ने लोगों को दी दिवाली की बधाई: पीएम मोदी ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने ट्वीट कर लिखा है कि "देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं"
सीएम भूपेश बघेल ने दिवाली शुभकामना संदेश में क्या लिखा: सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लोगों को दिवाली की बधाई दी है. सीएम बघेल ने लिखा कि" नमस्तेस्तु महामाये श्री पीठे सुर पूजिते, शंख चक्र गदा हस्ते महालक्ष्मी नमोस्तुते.समस्त प्रदेशवासियों को प्रकाश के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके घरों में खुशियों की रौशनी हमेशा बनी रहे.यह त्यौहार हमारे जीवन में नई आशाओं और उम्मीदों की ओर एक कदम आगे बढ़ाने का अवसर है. इस पावन अवसर पर मैं माता लक्ष्मी से आप सभी की सुख, शांति, सफलता और समृद्धि की कामना करता हूं"