रायपुर/हैदराबाद:वैसे तो देश में हनुमान जी के कई मंदिर हैं, जो अलग-अलग विशेषताओं और मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध हैं. हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है. वे अलग-अलग कारणों से भक्तों के बीच श्रद्धा का केंद्र हैं. जैसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लेटे हनुमान जी का मंदिर. वहीं राजस्थान के बालाजी में तो हनुमान जी की कोई भी मूर्ति ही नहीं है. यहां पर एक चट्टान है, जिसमें हनुमान जी की आकृति है और इसी आकृति को हनुमान जी का स्वरूप मान कर पूजा की जाती है. कुछ ऐसी ही मान्यता छत्तीसगढ़ के गिरिजाबंध हनुमान मंदिर की भी है.
बिलासपुर में हनुमान जी का अनोखा मंदिर:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर है रतनपुर गांव. यहां गिरिजाबंध हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है. खास बात ये कि इस मंदिर में सामान्य रूप की बजाय हनुमान जी के स्त्री रूप की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में स्थापित स्त्री के रूप वाले हनुमान जी की मूर्ति करीब 10 हजार साल पुरानी है. यहां से कभी भी कोई भी भक्त निराश या खाली हाथ वापस नहीं जाता है.
Death in coal ash digging रायपुर में कोयले के राख की खुदाई में दबे 5 लोग, 3 की मौत