रायपुर: कलयुग के जागृत देवताओं में से एक हैं हनुमान जी. कोई भी व्यक्ति यदि सच्चे मन और श्रद्धा भाव से हनुमान जी की पूजा करता है, तो बजरंगबली उस भक्त पर कभी कोई मुसीबत नहीं आने देते. माना जाता है कि भगवान हनुमान के भक्तों का काल भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता. हनुमान जयंती 2023 के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि, हनुमान चालीसा रोजाना पढ़ने से क्या फायदा होता है. जानिए, इस मुद्दे पर एस्ट्रोलॉजर शैलेंद्र पचोरी ने क्या कहा है.
घी का दीपक जलाकर करें हनुमान की पूजा: पंडित शैलेंद्र पचौरी ने बताया कि "हनुमान चालीसा के अनेकों फायदे हैं. यदि आप संकट में घिरे हैं, तो आप हनुमान चालीसा का पाठ करें. माना जाता है कि 100 उपाय एक तरफ, तो हनुमान चालीसा का पाठ एक तरफ. यदि आपके कोई कार्य नहीं बन रहे हैं, तो घी का दीपक जलाकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने पर आपकी सभी बाधाएं दूर होगी और सारे काम सफलतापूर्वक पूरे हो जाएंगे.
रुके हुए हैं काम, तो यह करें: माना जाता है कि, भगवान हनुमान को बूंदी के लड्डू बहुत पसंद है. आपके रुके हुए काम को पूरा करने के लिए आप हनुमान जी को बूंदी के लड्डू चढ़ाएं. ऐसा करने से आपके रूके हुआ काम पूरे करने में हनुमान जी आपकी मदद जरूर करेंगे.
सिंदूर और हनुमान जी की कथा: सिंदूर, हनुमान जी को बहुत पसंद है. इसके पीछे हनुमान जी के बारे में रामायण काल की एक कथा काफी प्रसिद्ध है. एक बार माता सीता सिंदूर लगा रहीं थी. जब हनुमान जी ने उत्सुकतावश उनसे पूछा कि माता रोज माथे पर सिंदूर क्यों लगातीं हैं? हनुमान जी के सवाल का जवाब देते हुए माता सीता ने उन्हें कहा कि, सिंदूर लगाने से भगवान श्रीराम प्रसन्न हो जाते हैं. बस फिर क्या था, इतना सुनते ही हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम को प्रसन्न करने के लिए पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया. तभी से सिंदूर रंग हनुमान जी को अतिप्रिय है. इसलिए उन्हें सिंदूर का चोला और चमेली का तेल और सिंदूर कलर के वस्त्र भेंट किया जाता है.