सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण में पहुंचे हनुमान,मातृ शक्ति ने महतारी वंदन योजना के लिए पीएम मोदी को कहा धन्यवाद - Mahtari Vandan Yojana
Hanuman Arrived At Oath Ceremony सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी का धन्यवाद देने के लिए भीड़ उमड़ी थी.साइंस कॉलेज मैदान में जहां तक नजरें दौड़ी वहां तक पूरा माहौल भगवामय दिखा.इस दौरान महिलाओं के साथ युवा वर्ग का हुजूम साइंस कॉलेज मैदान में जमा हुआ था.शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कई तरह की तस्वीरें दिखाई दीं.Womans Said thanks to PM Modi
रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में मातृ शक्ति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. महिलाएं पीएम मोदी का मुखौटा पहनकर सभा स्थल पर पहुंची थी. इस दौरान जब महिलाओं से पीएम मोदी का मुखौटा पहनने का कारण पूछा.जिस पर नारी शक्ति ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करने के लिए आईं थी.क्योंकि पीएम मोदी ने संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कराकर महिलाओं को मजबूती भरा रास्ता दिया है.
मोदी को है महिलाओं की चिंता :समारोह में उपस्थित महिला ने बताया कि हम लोगों ने मोदी जी का मुखौटा लगाया है. इस तरह से हम उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं. महतारी वंदन योजना उन्होंने लाई है. इससे विवाहित महिलाओं को सालाना बारह हजार रुपए वार्षिक मिलेंगे. महिला की दिक्कतों की चिंता मोदी जी को है. मोदी जी को इस बात की चिंता है कि चूल्हा चौका करते वक्त उठता धुंआ बेटियों की तबीयत खराब करता है.सरगुजा में महिलाएं इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि हमारे क्षेत्र के बेटे विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है.
मातृ शक्ति ने महतारी वंदन योजना के लिए पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
गैस सिलेंडर सब्सिडी से परिवार में होगी बचत :सीतापुर विधानसभा से नीरु मिस्त्री 27 महिलाओं की टीम लेकर शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची थी.नीरू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को संवारने में महिलाओं की विशेष भूमिका को जाना है. सबसे अच्छी बात ये है कि वे महिलाओं को वार्षिक सहयोग राशि दे रहे हैं. महिलाओं के छोटे-छोटे खर्च के लिए यह उनकी अपनी बचत होगी.गैस सिलेंडर में सब्सिडी देने की घोषणा बहुत अच्छी है. परिवार के बजट में काफी कुछ तो गैस भराने में चला जाता है.
उत्तम दीप बने हनुमान
शपथ ग्रहण में पहुंचे हनुमान : एक तरफ पीएम मोदी को धन्यवाद देने के लिए शपथ ग्रहण समारोह में महिलाएं उमड़ी वहीं दूसरी तरफ हनुमान की वेशभूषा धारण किया एक शख्स शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचा. जिस जगह पर ये शख्स खड़ा था वहां जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा माहौल गुंजयमान हो गया.हर कोई हनुमान को अपने कंधे में बिठाना चाहता था. शपथ ग्रहण समारोह में जिस शख्स ने भगवान हनुमान का रूप धरा था.उसका नाम उत्तम दीप है.जो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.