रायपुर:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को आधे दिन की सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. इसी को देखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है.
छत्तीसगढ़ में आधे दिन की छुट्टी: सीएम साय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा- "छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम का गहरा नाता है. छत्तीसगढ़ उनका ननिहाल है. भगवान श्रीराम अयोध्या में जन्मे, उनकी माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ. इस तरह भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं. वनवास काल के 14 साल में से 10 साल उन्होंने छत्तीसगढ़ के जंगलों में बिताए. वे छत्तीसगढ़ के जन जन के मन में रचे बसे हैं. अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा छत्तीसगढ़ में हर्षोउल्लास है. 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक प्रदेश में छुट्टी रहेगी ताकि छत्तीसगढ़ के लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें. जय श्रीराम."