रायपुर : गुरु हमारे जीवन में ज्ञान,अनुभव और दिशा प्रदान करते हैं. जो हमें सफलता की ओर ले जाते हैं. मोटिवेशनल गुरु हमें अपनी सफलता की कहानियों, उदाहरणों, और उनके अनुभवों के माध्यम से प्रेरित करते हैं. वे हमें उन चुनौतियों से निपटने के लिए मजबूत बनाते हैं. जो हम अपने जीवन में उठा सकते हैं. उनकी शिक्षाएं हमें स्वयं में विश्वास और समर्पण पैदा करने के लिए प्रेरित करती है.
सोमवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरे देश भर में मनाया जा रहा है. पहले गुरुओं के उपदेश लेने के लिए लोग सत्संग और उनके आश्रमों में जाया करते थे. लेकिन आज के दौर में सभी गुरुओं का सोशल मीडिया में भी बेहद प्रभाव नजर आता है. गुरुओं के अनुयाई बड़ी संख्या में उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं. गुरु पूर्णिमा के मौके पर ईटीवी भारत ने रायपुर की जनता से बातचीत की और सोशल मीडिया के प्रसिद्ध गुरुओं के बारे में लोगों की राय जानी.
''मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता हूं. लेकिन जब भी समय मिलता है,तो वे सोशल मीडिया में ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु को ऑन लाइन सुनते हैं. कई बार व्यक्ति तनाव में रहता है. ऐसे में सोशल मीडिया में उनके वीडियो देखकर तनाव कम होता है और उन्हें पॉजिटिव एनर्जी मिलती है.." अभिषेक सिंह,रायपुर
'' रोजाना सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हूं. लेकिन इसके साथ श्री श्री रविशंकर के वीडियो देखती हूं, इसके अलावा जितने भी मोटिवेशन वाले वीडियो होते हैं. वे उन्हें देखकर मोटिवेट भी होती हूं, कई बार काम का ज्यादा स्ट्रेस होता है. ऐसे में इन वीडियो को देखने से स्ट्रेस कम होता है. जीवन शैली को जीने की सीख भी मिलती है." अपूर्व तिवारी ,छात्र
गुरुओं की स्पीच से मिलती है ऊर्जा :इन दिनों देश में बहुत से ऐसे मोटिवेशनल स्पीकर है. जो सोशल मीडिया में एक्टिव हैं, सोशल मीडिया में जिनके फॉलोवरों की संख्या लाखों करोड़ों में है . रायपुर के अभिषेक राणे के मुताबिक वे बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हुए हैं. ऐसे में ऑफिस कल्चर, ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर के साथ-साथ मैनेजमेंट को लेकर कई मोटिवेशनल स्पीकर सोशल मीडिया में अपना वीडियो डालते हैं. जिससे उनके प्रोफाइल में ग्रोथ होती है.
सोशल मीडिया गुरु को लेकर राजधानी की आयुषी शर्मा की अलग राय है. आयुषी की माने तो सत्संग में जाने का समय नहीं रहता. लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से गुरुओं की जानकारी सीधे उन तक पहुंच जाती है. आज के समय में युवा वर्ग ऑनलाइन माध्यमों से ही गुरुओं को सुनना बेहद पसंद करते हैं. उनके मोटिवेशनल वीडियो ,शॉर्ट वीडियो , रील्स देखकर लोगों को पॉजिटिव एनर्जी मिलती है.