छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुरुनानक जयंती का सीआरपीएफ बटालियन में भव्य आयोजन, कीर्तन के साथ निकाली गई प्रभात फेरी - गुरु ग्रंथ साहिब

Guru Nanak Jayanti गुरुनानक जयंती का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया.इसी कड़ी में नवा रायपुर के सीआरपीएफ के 211वीं बटालियन में पहली बार सिख समाज से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसमें शब्द कीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया.CRPF battalion of Nava Raipur

सीआरपीएफ बटालियन
सीआरपीएफ बटालियन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2023, 9:21 PM IST

गुरुनानक जयंती का सीआरपीएफ बटालियन में भव्य आयोजन

रायपुर :नवा रायपुर के गुरु नानक जयंती के कार्यक्रम में सीआरपीएफ के अधिकारी और स्टाफ के साथ ही आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए. सिख धर्म में गुरु पर्व का बहुत महत्व है. हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. सीआरपीएफ बटालियन में गुरु ग्रंथ साहिब पाठ भी किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बटालियन में पूरी तरह से भक्ति भाव का माहौल देखने को मिला.


हर धर्म से जुड़े कार्यक्रम का होता है आयोजन :सीआरपीएफ के 211वीं बटालियन के कमांडेंट संजीव रंजन ने बताया कि "नया रायपुर में साल 2012 में 211वीं बटालियन की शुरुआत हुई है. अब तक दूसरे धर्म के कार्यक्रमों का आयोजन यहां पर लगातार होता रहा है, लेकिन पहली बार सिख समाज से जुड़े इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गुरु नानक देव जी की 544 वीं जयंती के अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब पाठ किया गया. लंगर का आयोजन कर लोगों को भोजन कराया गया. इस कार्यक्रम में अभनपुर गुरुद्वारा के गुरु ग्रंथियां को भी आमंत्रित किया गया था."


क्यों मनाया जाता है प्रकाश पर्व ? :आपको बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरुनानक जयंती मनाई जाती है. साल 2023 में गुरु नानक जयंती का यह पर्व सोमवार को मनाया जा रहा है.इस दिन आयोजित होने वाली सभा में गुरु नानक देव की दी गई शिक्षा के बारे में बताया जाता है. इसके साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ होता है. गुरुद्वारों में आज के दिन पूरे दिन सेवा और भक्ति का संगम चलता है. गुरु नानक जयंती के दिन गुरु नानक देव की शिक्षाएं सही रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करती है. उनके अनुयाई इन्हें नानक और नानक देव बाबा नानक और नानक शाह जी जैसे नाम से संबोधित करते हैं. इस दिन सुबह से प्रभात फेरी निकाली जाती है. गुरुद्वारों के साथ ही दूसरी जगह पर भजन कीर्तन और लंगर का आयोजन होता है. सिख धर्म के लोग इस दिन को एक उत्सव की तरह मनाते हैं.

गुरु पर्व 2023: आज सिख समुदाय धूमधाम से मना रहा गुरु नानक देव जी की जयंती
गुरु नानक जयंती 2023: गुरु नानक जयंती पर जानिए ये खास बातें, जिससे बदल सकती है आपकी जिंदगी !

ABOUT THE AUTHOR

...view details