गुरु पर्व 2023: आज सिख समुदाय धूमधाम से मना रहा गुरु नानक देव जी की जयंती - गुरुग्रंथ साहिब का पाठ
Gurpurab 2023 आज देशभर में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जा रही है. हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक जयंती का पर्व मनाया जाता है. इस साल 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, इसलिए आज के दिन को सिख समुदाय प्रकाश पर्व के तौर पर मना रहे हैं. Guru Nanak Sandesh
रायपुर:गुरु नानक जयंती सिख समुदाय के लोगों का सबसे अहम पर्व है. इस दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को सिख समुदाय प्रकाश पर्व के तौर पर मनाते हैं. माना जाता है कि गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. इसलिए हर साल कार्तिक पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस साल 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है. आज सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारे जाकर गुरुग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे हैं.
गुरु नानक देव जी का परिचय ? :गुरुनानक देव जी एक संत, गुरु और समाज सुधारक थे. गुरु नानक देव जी ने अपना पूरा जीवन मानव हित में समर्पित कर दिया था. उन्होंने समाज को एकता में बांधने और जाति-पाति भेदभाव को मिटाने के लिए कई उपदेश दिए थे. समाज को एक नई दिशा दी थी. गुरु नानक जी का जन्म साल 1469 में तलवंडी में हुआ था. जो अब पाकिस्तान में है. यह पवित्र स्थल अब नानकाना साहिब के नाम से जाना जाता है.
प्रकाश पर्व क्यों मनाया जाता है?: गुरुनानक देव जी की जयंती को हर साल सिख समुदाय प्रकाश पर्व के तौर पर मनाते हैं. यह सिख धर्म में मनाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण पर्व है. क्योंकि इसी दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था. इस दिन गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार सजता है. गुरुनानक जयंती के दिन सभी गुरुद्वारे से भजन-कीर्तन के साथ ही प्रभात फेरियां भी निकाली जाती हैं.
राजनेता भी सिख समुदाय को दे रहे शुभकामनाएं: गुरुनानक देव जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी राजनेता भी सिख समुदाय के प्रकाश पर्व को धूमधाम से मना रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह समेत पक्ष विपक्ष के नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से सिख समुदाय के लोगों को गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं दी है.
सीएम भूपेश ने दी शुभकामनाएं: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सिख समुदाय के लोगों को गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं दी है. सीएम बघेल ने गुरुनानक देव जी की जयंती पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने नानक देव जी के प्रेम, करुणा एवं मानव सेवा से ओत-प्रोत जीवन को पूरी दुनिया के लिए प्रेरिक बताया. उन्होंने प्रकाश पर्व पर सभी के जीवन को प्रकाशमय कर हर प्रकार के अंधकार से मुक्त करे यही कामना की है.
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने दी बधाई:छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश में लिखा, "गुरु नानक देव जी ने सदैव सामाजिक कुरीतियों का विरोध कर समाज को सही दिशा दिखाई. उनके पावन विचार सभी को मानवता के मार्ग पर चलने हेतु करते रहेंगे."
अरुण साव ने सिख समुदाय को दी शुभकामनाएं: छत्तीसगढ़ बीजेपी के पदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सभी देशवासियों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने गुरु नानक जी के विचारों को धर्म एवं राष्ट्रहित के मार्ग पर चलने की शक्ति प्रदान करने वाला बताया है.