रायपुर: छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य शासन ने धान खरीदी के लिए बारदाने की व्यवस्था करना शुरू कर दी है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बारदानों का उपयोग शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के अलावा अन्य कार्याें में करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है.
पीडीएस के बारदानों का शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में उपयोग के बाद शेष बारदानों को धान खरीदी के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने राज्य के सभी कलेक्टरों को पीडीएस के बारदानों का एकत्रीकरण कराने और समय-समय पर मॉनिटरिंग कराने के निर्देश हैं. साथ ही पंजीयक सहकारी संस्थाओं को समितियों में पीडीएस बारदाने को सुरक्षित रखने के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश जारी करने को भी कहा गया है. पीडीएस बारदाने की उपलब्धता की जानकारी की सॉफ्टवेयर में एन्ट्री पहले दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार करने कहा गया है.