रायपुर/हैदराबाद: गुजरात में 29 जनवरी को पंचायत के जूनियर क्लर्क की परीक्षा थी. इसके लिए अलग अलग केंद्रों पर करीब 9 लाख अभ्यर्थी पहुंच चुके थे. परीक्षा के कुछ घंटों पहले ही पेपर लीक की सूचना मिली, जिस पर परीक्षा रद्द कर दी गई. रीक्षा का आयोजन गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (जीपीएसएसबी) की ओर से किया गया था. परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों के लिए गुजरात सड़क परिवहन निगम की बसों में यात्रा फ्री की गई थी. बोर्ड ने आने वाले दिनों में परीक्षा की नई तारीख घोषित करने की बात कही है.
मामले में अब तक 15 संदिग्धों की गिरफ्तारी:सूचना के आधार पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में यह भी जानकारी सामने आई है कि उसके पास से कॉपी मिली है. पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि उम्मीदवारों के हित को देखते हुए आज सुबह 11 बजे होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. मामले में गुजरात एटीएस की जांच जारी है. अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा, श्रीनगर के लाल चौक पर राहुल गांधी
तेलंगाना से पेपर लीक होने की आशंका:प्रारंभिक जांच में जूनियर क्लर्क की परीक्षा का पेपर तेलंगाना से लीक होने की बात सामने आ रही है. गुजरात पुलिस की एटीएस की टीम मिले इनपुट के आधार पर यूपी, बिहार, दिल्ली और हैदराबाल के लिए रवाना हुई है. गिरफ्तार संदिग्धों में से 5 गुजरात के ही रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ जारी है.