छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: नवापारा नगर में जलाराम बापा की जयंती पर हुआ आयोजन - श्री राधाकृष्ण मन्दिर

अभनपुर के नवापारा नगर में गुजराती समाज ने धूमधाम से जलाराम बापा की जयंती मनाई है. कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए आयोजन किया गया.

Gujarati society celebrated birth anniversary
जलाराम बापा की जयंती पर हुआ आयोजन

By

Published : Nov 22, 2020, 4:26 AM IST

रायपुर:अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर में गुजराती समाज ने धूमधाम से जलाराम बापा की 221वीं जयंती मनाई. इस दौरान हर साल की तरह इस साल भी सुबह 6 बजे से नगर के बढईपारा से श्री राधाकृष्ण मन्दिर तक प्रभात फेरी (सुबह की रैली) निकाली गई . शासन के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए आयोजन किया गया.

शोभायात्रा के दौरान समाज के लोगों ने डीजे की शोरगुल की जगह भजन-कीर्तन किया. गुजराती महिला मंडल की महिलाऐं भी शामिल हुई. दोपहर 12 बजे गुजराती समाज के लोगों ने जलाराम बापा की मंशा के अनुसार गरीबों को भोजन खिलाया. शाम 5 से 6:30 बजे जलाराम बापा का भजन-कीर्तन किया गया. रात 7 से 8:30 बजे तक नगर के श्री राधाकृष्ण मन्दिर प्रांगण में महाप्रसादी का वितरण कर जलाराम बापा की जयंती का समापन किया गया.

पढ़ें:कोरिया: निमोनिया पर आयोजित हुई कार्यशाला, नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को दी गई संपूर्ण जानकारी

कौन थे जलाराम बापा

जलाराम बापा को बापा के नाम से पुकारा जाता है. वो गुजरात में रहने वाले एक संत थे. उनका जन्म दिवाली के एक सप्ताह बाद 14 नवम्बर 1799 हुआ था. इसीलिए उनके नाम को भगवान राम के साथ भी जोड़ा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details