रायपुर:अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर में गुजराती समाज ने धूमधाम से जलाराम बापा की 221वीं जयंती मनाई. इस दौरान हर साल की तरह इस साल भी सुबह 6 बजे से नगर के बढईपारा से श्री राधाकृष्ण मन्दिर तक प्रभात फेरी (सुबह की रैली) निकाली गई . शासन के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए आयोजन किया गया.
शोभायात्रा के दौरान समाज के लोगों ने डीजे की शोरगुल की जगह भजन-कीर्तन किया. गुजराती महिला मंडल की महिलाऐं भी शामिल हुई. दोपहर 12 बजे गुजराती समाज के लोगों ने जलाराम बापा की मंशा के अनुसार गरीबों को भोजन खिलाया. शाम 5 से 6:30 बजे जलाराम बापा का भजन-कीर्तन किया गया. रात 7 से 8:30 बजे तक नगर के श्री राधाकृष्ण मन्दिर प्रांगण में महाप्रसादी का वितरण कर जलाराम बापा की जयंती का समापन किया गया.