छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: संलग्न गार्ड की बैठक में दिए गए दिशानिर्देश - उप-पुलिस अधीक्षक लाईन मणीशंकर चंद्रा

उपपुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा की ओर से गार्ड प्रभारी और कंपनी कमांडरों की मीटिंग ली गई. इसमें उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए.

Guidelines given in the attached guard meeting in Raipur
रायपुर में गार्ड प्रभारी और कंपनी कमांडर्स की मीटिंग

By

Published : Dec 14, 2019, 10:19 PM IST

रायपुर:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले के वीवीआईपी बंगले में कार्यालय में संलग्न गार्ड प्रभारी और कंपनी कमांडर्स की मीटिंग हुई. यह मीटिंग उपपुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा की ओर से ली गई. इस दौरान रक्षित निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, सूबेदार अभिजीत भदोरिया, सुबेदार गोविंद वर्मा मौजूद रहे.

रायपुर में गार्ड प्रभारी और कंपनी कमांडर्स की मीटिंग

पढ़ें- रायपुर में कितनी सुरक्षित हैं महिलाएं, खुद सुनिए

बैठक में गार्डों को दिए गए दिशानिर्देश
बैठक में वीआईपी सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं शराब अन्य नशीली वस्तुओं का सेवन ड्यूटी के दौरान नहीं करने, परिसर में साफ-सफाई रखने, जुआ, अन्य अवैधानिक कार्य नहीं करने, आर्क ऑफ फायर, गार्ड स्टांटू की कार्रवाई समय-समय पर करने, डीजीपी के दिए गए आवश्यक ​दिशा निर्देशों का पालन करने संबंधी समझाइश दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details