छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Guest Teachers protest in Raipur: नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्या मितान संघ सड़कों पर - Guest Teachers protest in Raipur

राजधानी रायपुर में शुक्रवार को राज्य विद्या मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ अपनी बहाली और नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले कई सालों से धरना और प्रदर्शन करते आ रहे हैं. बावजूद इसके इनका नियमितीकरण आज तक नहीं हो पाया है. जिसके कारण अतिथि शिक्षकों में नाराजगी और आक्रोश भी देखने को मिला.

Guest Teachers protest in Raipur
रायपुर में विद्या मितान संघ का धरना

By

Published : Feb 10, 2023, 11:09 PM IST

रायपुर में विद्या मितान संघ का धरना

रायपुर:शुक्रवार को फिर एक बार अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. शिक्षक कल्याण संघ ने बताया कि मार्च महीने में राज्य का बजट पेश होने वाला है. ऐसे में उन्हें इस बजट से नियमितीकरण की उम्मीद है. इस बजट में अगर नियमितीकरण नहीं होता है, तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है.

"7 सालों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं":प्रदर्शन कर रहे विद्या मितान लोकेश्वरी वर्मा ने बताया कि "नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 7 सालों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आने वाले दिनों में स्कूली बच्चों की परीक्षाएं भी होने वाली है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी कहीं ना कहीं प्रभावित होगी. इस बात को अतिथि शिक्षकों ने भी स्वीकार किया और कहा कि प्रदर्शन करना हमारी मजबूरी है. इसलिए हम सड़क पर उतरकर अपनी नियमितीकरण की मांग प्रदेश सरकार से कर रहे हैं. प्रदेश सरकार ने चुनाव के पूर्व 10 दिनों में नियमित करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बने 4 साल बीत गए हैं, बावजूद इसके शिक्षकों का नियमितीकरण अब तक नहीं हो पाया है.



"कांग्रेस ने 10 दिनों के अंदर नियमितीकरण का वादा किया था":विद्या मितान राज्य अतिथि शिक्षक कल्याण संघ के प्रमुख धर्मेंद्र दास वैष्णव ने बताया कि "सरकार बनने के पहले कांग्रेस ने 10 दिनों के अंदर नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार बने 4 साल बीत गए हैं, बावजूद इसके अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण का तोहफा अब तक नहीं मिल पाया है. पूरे प्रदेश में वर्तमान में 1735 अतिथि शिक्षक कार्यरत है. साल 2018 में प्रदेशभर के लगभग 245 अतिथि शिक्षकों को नौकरी से वंचित कर दिया गया है, उन्हें बहाल किया जाए. जिसको लेकर अतिथि शिक्षकों में नाराजगी भी देखने को मिली. राज्य के बीहड़ और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही अंदरूनी इलाकों में पिछले 7 सालों से अतिथि शिक्षक हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापन का कार्य करा रहे हैं."

यह भी पढ़ें: KTUJM management fired employees: केटीयू प्रबंधन ने काम से निकाले गए 23 संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन



नियमितीकरण से बढ़ेगा न्यूनतम वेतन:विद्या मितान राज्य अतिथि शिक्षक कल्याण संघ की चांदनी सोनी बताया कि "पूरे प्रदेश में अतिथि शिक्षक शिक्षाकर्मी वर्ग 1 के रूप में साल 2016 से प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं. साल 2019 में इन्हें शिक्षा विभाग के अधीन रहकर काम कर रहे हैं. जिसके बाद इन्हें विद्या मितान के बजाय अतिथि शिक्षक के रूप में पहचान मिली. पूरे प्रदेश में इनकी संख्या 1735 है. जिसमें से साल 2019 में लगभग 245 अतिथि शिक्षक को काम से निकाल दिया गया है. उनकी बहाली की जाए. वर्तमान में इन अतिथि शिक्षकों को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी मिली है, और शिक्षा विभाग की तरफ से इन्हें हर महीने वेतन के रूप में 18 हज़ार रुपए मिल रहा है. अगर सरकार अतिथि शिक्षकों को नियमित करती है, तो इन्हें हर महीने कम से कम न्यूनतम वेतन 24500 रुपये मिलेगा और अधिकतम वेतन 38100 रुपये मिलेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details