छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur crime news गुढ़ियारी मर्डर केस का खुलासा, आरोपियों की हुई गिरफ्तारी - गुढ़ियारी थाना क्षेत्र

Raipur crime news रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के इस मामले को चंद घंटों में ही सुलझा लिया. मृतक का किसी बात को लेकर उसके दोस्तों से कुछ समय पहले विवाद हुआ था.जिसके बाद मौका पाकर दोस्तों ने युवक की हत्या कर दी.इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

गुढ़ियारी मर्डर केस का खुलासा, आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
गुढ़ियारी मर्डर केस का खुलासा, आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

By

Published : Nov 14, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 3:37 PM IST

रायपुर : राजधनी रायपुर में हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में एक और हत्या का मामला सामने आया है. गुढ़ियारी इलाके के एक युवक को तीन दोस्तों ने मिलकर मौत की नींद सुला दी है. आरोपियों ने मृतक की गर्दन पर इतने वार किए हैं कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई है. घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के नया तालाब के पास की है. फिलहाल पुलिस ने चंद घंटों में मामले का राजफाश कर दिया है. पुलिस ने हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Gudhiyari murder case revealed )है.

क्या था पूरा मामला :राजधानी के गुढ़ियारी इलाके के नया तालाब के पास एक युवक की गर्दन पर वारकर हत्या कर दी गई थी. तीन आरोपियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया था. जो इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में है. उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस को हत्या की वजह भी बताई है. पुलिस ने बताया है कि मोहन साहू की हत्या को अनिल महतो, पुखराज पटेल और अरविंद देवर ने मिलकर अंजाम दिया है. उन्होंने अपना आरोप कबूलते हुए बताया है कि दो महीने पहले मोहन साहू ने अनिल महतो से विवाद करते हुए उसे बलपूर्वक अपना थूक चटवाया था. इसी कारण उन्होंने उसकी हत्या की है. तीनों ने एक साथ मिलकर उसके हत्या की योजना बनाई थी.''

गला रेतकर हुए थे फरार :बताते चलें कि सोमवार सुबह पुलिस (Gudiyari Police Station Area) को नया तालाब के पास हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस ने इस मामले बताया था कि मोहन साहू नाम के एक युवक का गला रेतकर अज्ञात आरोपी फरार हो गए है. जब पुलिस इस मामले की इंवेस्टिगेशन की तो मालूम चला कि कुछ दिन पहले मोहन का अनिल से विवाद हुआ था और इसके बाद हत्या की पूरी गुत्थी पुलिस ने सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-एटीएम में चोरी की कोशिश


11 महीनों में 63 मर्डर :राजधानी रायपुर में हत्या का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुढ़ियारी में हुए हत्या को मिलाकर इस साल जनवरी से अब तक जिले में 63 मर्डर हो गए हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि 62 मर्डर की गुत्थी सुलझाई जा चुकी है, लेकिन जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. उससे राजधानीवासी खौफजदा हैं. अपराध का ग्राफ रोकने के लिए पुलिस कॉम्बिंग गस्त समेत लागातर विशेष अभियान तो चला रही है, लेकिन बदमाशों में इसका कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है.Raipur crime news

Last Updated : Nov 14, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details