रायपुर: सेंट्रल जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज ने स्टील कारोबारी नारायण स्वामी को फर्जी चालान जारी करने के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया है. फर्जी इनपुट क्रेडिट रैकेट के मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है.
जांच के दौरान पाया गया कि नारायण स्टील ने 96.44 करोड़ रुपए का फर्जी चालान मेसर्स ओम इस्पात के नाम से जारी किया था. जिसे एचके इंटरप्राइजेज को पास किया गया था. नारायण स्वामी पर 14 करोड़ 78 लाख रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है.
दो आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार