छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: स्टील कारोबारी नारायण स्वामी गिरफ्तार, 14 करोड़ 78 लाख की टैक्स चोरी का आरोप

रायपुर के स्टील कारोबारी नारायण स्वामी को फर्जी चालान जारी करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नारायण स्वामी पर 14 करोड़ 78 लाख की टैक्स चोरी का आरोप लगा है.

By

Published : Dec 4, 2020, 10:14 PM IST

gst-team-arrested-steel-trader-narayan-swamy
स्टील कारोबारी नारायण स्वामी गिरफ्तार

रायपुर: सेंट्रल जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज ने स्टील कारोबारी नारायण स्वामी को फर्जी चालान जारी करने के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया है. फर्जी इनपुट क्रेडिट रैकेट के मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है.

जांच के दौरान पाया गया कि नारायण स्टील ने 96.44 करोड़ रुपए का फर्जी चालान मेसर्स ओम इस्पात के नाम से जारी किया था. जिसे एचके इंटरप्राइजेज को पास किया गया था. नारायण स्वामी पर 14 करोड़ 78 लाख रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है.

दो आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

मामले में एचके इंटरप्राइजेस के कर्ता-धर्ता को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. नारायण स्वामी की गिरफ्तारी सीजीएसटी एक्ट 2017 की धारा 69(1) के तहत की गई है. यह कार्रवाई सीजीएसटी रायपुर के प्रिंसिपल कमिश्नर बीबी महापात्रा के निर्देशन में की गई है.

लॉकडाउन के दौरान भी हुई थी कार्रवाई

इससे पहले लॉकडाउन के दौरान 118.47 करोड़ रुपए की कर चोरी पकड़ी गई थी. जानकारी के मुताबिक कर विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रवर्तन शाखा ने यह कार्रवाई की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details