छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: एचके दाल मिल में GST का छापा, नकली सैनिटाइजर बनाने की मिली थी खबर - छत्तीसगढ़ की खबर

शुकवार को जीएसटी के अधिकारियों ने एचके दाल मिल में दबिश देकर 1400 लीटर केमिकल बरामद किया है. जीएसटी के अधिकारियों ने केमिकल ड्रमों की जांच के लिए एच के दाल मिल पहुंचे थे.

recover 1400 liters of chemical
जीएसटी अधिकारियों ने एचके दाल मिल में दबिश देकर 1400 लीटर केमिकल बरामद

By

Published : Apr 3, 2020, 10:17 PM IST

रायपुर : शुकवार को जीएसटी अधिकारियों ने एचके दाल मिल में दबिश देकर 1400 लीटर केमिकल बरामद किया है. जीएसटी के अधिकारियों ने केमिकल ड्रमों की जांच के लिए एच के दाल मिल पहुंचे थे. जीएसटी की टीम ने केमिकल से नकली सैनिटाजर बनाने के सूचना पर एच के दाल मिल में दी थी दबिश.

एचके दाल मिल में दाबिश
1400 लीटर केमिकल बरामद
शुकवार की दोपहर को एच के दाल मिल में केमिकल से नकली सैनिटाजर बनाने की सूचना के बाद जीएसटी की टीम ने दी थी दबिश. बता दें की नीलेश गुप्ता ने एचके दाल मिल ने केमिकल ड्रम रखवाए गए थे. जिसके बाद तीन दिन पहले ही नीलेश गुप्ता से 5 हजार 400 लीटर नकली सैनिटाइजर बरामद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details