रायपुर: एचके दाल मिल में GST का छापा, नकली सैनिटाइजर बनाने की मिली थी खबर - छत्तीसगढ़ की खबर
शुकवार को जीएसटी के अधिकारियों ने एचके दाल मिल में दबिश देकर 1400 लीटर केमिकल बरामद किया है. जीएसटी के अधिकारियों ने केमिकल ड्रमों की जांच के लिए एच के दाल मिल पहुंचे थे.
![रायपुर: एचके दाल मिल में GST का छापा, नकली सैनिटाइजर बनाने की मिली थी खबर recover 1400 liters of chemical](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6652241-897-6652241-1585930700667.jpg)
जीएसटी अधिकारियों ने एचके दाल मिल में दबिश देकर 1400 लीटर केमिकल बरामद
रायपुर : शुकवार को जीएसटी अधिकारियों ने एचके दाल मिल में दबिश देकर 1400 लीटर केमिकल बरामद किया है. जीएसटी के अधिकारियों ने केमिकल ड्रमों की जांच के लिए एच के दाल मिल पहुंचे थे. जीएसटी की टीम ने केमिकल से नकली सैनिटाजर बनाने के सूचना पर एच के दाल मिल में दी थी दबिश.