हैदराबाद: स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को जर्मनी पुलिस ने हिरासत में लिया है. ग्रेटा थनबर्ग जलवायु संरक्षण के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहीं थीं. इस दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया. समाचार ऐजेंसी एपीटीएन के हवाले से खबर के मुताबिक यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब ग्रेटा थनबर्ग कोयला खदान का विरोध कर रहीं थीं. यह पूरी घटना पश्चिमी जर्मनी की है.पुलिस ने स्वीडिश कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को मंगलवार को खुले कोयला खदान के किनारे से दूर ले गए फिर उन्हें हिरासत में ले लिया. ये एक कोयला खदान के लिए एक गांव के विनाश का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
पश्चिम जर्मनी में लगातार जारी है विरोध:समाचार एजेंसी एपीटीएन के मुताबिक पश्चिम जर्मनी में यह विरोध लगातार जारी है. लगातार यहां लोग कोयला खदान का विरोध कर रहे हैं. यहां के लुएजरथ गांव में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. दर्जनों जलवायु कार्यकर्ताओं ने खुद को जर्मनी के पश्चिम शहर कोलोन की एक मुख्य सड़क की इमारत के पास विरोध प्रदर्शन किया. यह इमारत डसेलडोर्फ में है. इस दौरान विरोध प्रदर्शन में कई प्रदर्शनकारियों ने रोमर्सकिर्चेन के पास नेउरथ पावर प्लांट के लिए कोयला ले जाने वाली रेल लाइन पर कब्जा कर लिया और पटरियों से हटने की बात नहीं मानी.