छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं - गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार का खास महत्व है. आज से सरकार गौमूत्र खरीदी की शुरुआत भी कर रही है.

Home Minister Tamradhwaj Sahu
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Jul 28, 2022, 12:10 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. हरेली के अवसर पर जारी अपने शुभकामना संदेश में ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि ''परंपरागत रूप से खेती किसानी, हरियाली और पर्यायवरण को समर्पित हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ के लोगों के प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण को दर्शाता है. छत्तीसगढ़ के गांव गांव में हरेली का पर्व बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जाता है. हरेली तिहार पर हम अच्छी फसल की कामना के साथ-साथ कृषि के काम आने वाले सभी तरह के उपकरणों की साफ सफाई और पूजा करते हैं. हरेली का पर्व हमारी गौरवशाली छत्तीसगढ़ी संस्कृति और विरासत का हिस्सा है.''

यह भी पढ़ें:Hareli Tihar 2022: छत्तीसगढ़ में लोकउत्सव का पर्व है 'हरेली'

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने यह भी कहा है कि ''इस साल हरेली पर्व से छत्तीसगढ़ सरकार गौमूत्र खरीदी की शुरुआत करने जा रही है. गांव के पशुपालक 4 रुपए प्रति लीटर में गौमूत्र बेच सकेंगे. योजना के पहले चरण में प्रदेश भर की 56 गौठानों में यह खरीदी शुरू होगी. प्रदेश की गौरवशाली छत्तीसगढ़ी संस्कृति, कृषि संस्कृति और परम्परा को सहेजने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार दृढ़ संकल्पित है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details