शहडोल/रायपुर:एक क्लिक में देश दुनिया की जानकारी देने वाले गूगल (Google) के बाद अब इन दिनों शहडोल जिले में एक ढाई साल का बच्चा चर्चा में है. वो पलक झपकते ही देश दुनिया की तमाम जानकारी दे देता है. इसलिए लोग उसे ‘गूगल ब्वॉय’ (Google Boy) कहने लगे हैं. इस बच्चे ने कोरोना की सेकेंड वेव में (Google Boy Devesh)अपने पिता को खो दिया है. इसलिए दादा-दादी और मां इसे पाल रहे हैं.
Google Boy Of Shahdol:शहडोल का गूगल बॉय देवेश सिंह
ढाई साल का बच्चा रोने और शैतानी करने के अलावा क्या कर सकता है. लेकिन शहडोल के देवेश को देखकर आपकी सोच बदल जाएगी. ढाई साल के देवेश से आप कुछ भी पूछिए. चाहे देश प्रदेश की राजधानी हो, (Google Boy Devesh)राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम हों, विदेशी नेताओं के बारे में पूछना हो, देवेश सबकुछ एक पल में बता देता है. बिना सोचे, बिना अटके. तभी तो लोगो उसे Google Boy कहते हैं.
पेसा एक्ट लागू है लेकिन नियम चिन्हांकित नहीं: टीएस सिंहदेव
Google Boy Of Shahdol:देवेश की मेमोरी में फीड देश-दुनिया का नक्शा!
हर पिता सोचता है कि उसका बच्चा बड़ा होकर उसका नाम रोशन करेगा, दादा का सपना होता है कि पोता एक दिन नाम कमाएगा. लेकिन शहडोल के धनंजय सिंह के पोते देवेश ने अभी से कमाल करना शुरु कर दिया है. देवेश अभी सिर्फ ढाई साल(Google Boy Devesh) के हैं. लोग धनंजय सिंह को उनके नाम से कम, Google Boy Devesh के दादा के नाम से ज्यादा पहचानते हैं. जिस तरह Search Engine Google गूगल कुछ ही सेकेंड्स में सवालों के जवाब बता देता है, उसी तरह देवेश भी बिना समय गंवाए सवालों के सटीक उत्तर दे देता है. राजधानी हो, मुख्यमंत्री हों, केंद्रीय मंत्रियों के नाम हों या फिर दूसरे देशों के राष्ट्रपति का नाम हों, देवेश एक सेकेंड में सबकुछ गूगल की तरह बता देता है.