रायपुर: शहर के आउटर में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही है. एक ओर जहां पुलिस रायपुर शहर को अपराध मुक्त बनाने की बात कह रही है, वहीं आउटर में लगातार आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है. रायपुर शहर के उरला में आए दिन चोरी, लूट, चाकूबाजी की वारदात सामने आ रही है.
आउटर इलाकों में बढ़ते अपराध अभी हाल ही में शहर के बाहर लूट की वारदात ने आम लोगों के साथ पुलिस-प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके बाद पुलिस की तरफ से कई दावे और वादे किए गए, लेकिन स्थानीय लोगों और राहगीरों के मुताबिक जमीनी हकिकत पहले से भी बुरी हो गई है.
दिनदहाड़े कैशियर से लूट
केस- 1: 16 जनवरी को रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में एक कंपनी के मैनेजर से 31 हजार रुपये की लूट हुई थी. लूट की ये वारदात को दिन-दहाड़े अंजाम दिया गया था. पूरी वारदात पास में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई थी. जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.
रायपुर में नहीं थम रही रेप की वारदात, दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार
लगातार दूसरे दिन हुई वारदात
केस-2: कैश लूट के एक दिन बाद 17 जनवरी को उरला थाना क्षेत्र में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. देर रात चोरों ने एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ दुकान से 7 लाख रुपये कीमत के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिए थे. इस बार चोरों ने दुकान में लगे CCTV कैमरे और DVR को भी अपने साथ ले गए. इस केस में भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
तेज रफ्तार भी ले रही है जान
केस-3: 7 फरवरी को रायपुर के वीआईपी रोड पर देर रात चार युवक नशे की हालत में तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे. सभी देर रात पार्टी कर घर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार पहले पेड़ से टकराई फिर सर्विस रोड पर आकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में कार में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हदसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस को कार से शराब की बोतलें भी मिली है.
रायपुर: 23 लाख का सोना लेकर फरार कारीगर कोलकाता से गिरफ्तार
दिन में भी हो रही है वारदातें
इन तमाम केस को देखकर यहीं लग रहा है कि पुलिस शहर के बाहर कुछ करना भी नहीं चाहती है. क्योंकि शहर के बाहर वारदात लगातार बढ़ रही है, लेकिन पुलिस हर बार वारदात के बाद ही आती है. उरला में रह रहे लोगों का कहना है कि उरला में चोरी की वारदात आम हो गई है. आये दिन मोबाइल और पर्स चोरी होते रहती है. कई बार दिन में पैदल चलते लोगों से अपराधी मोबाइल लेकर भाग जाते हैं.
शहर के बाहर अपराधी को ट्रैक करना मुश्किल
रायपुर एसएसपी अजय यादव का कहना है कि पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है. रायपुर शहर के आउटर में निगरानी के लिए पुलिस डायल 100 की गाड़ी रातभर पेट्रोलिंग करती है. इसके अलावा CCTV कैमरे भी आउटर क्षेत्रों में इंस्टॉल किए जा रहे हैं. आउटर में ज्यादातर दूसरे प्रदेशों के लोग रहते हैं और वहां काम करते हैं. इस वजह से अपराध होने पर उन्हें ट्रैक कर पाना और पकड़ पाना थोड़ा मुश्किल रहता है.