रायपुर: कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने के लिए देश भर के दिग्गज कांग्रेस नेता रायपुर पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने सभी नेताओं का स्वागत किया. सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता मीरा कुमार, पी चिदंबरम सहित अन्य कांग्रेस नेताओं का विशेष तरह का हार पहना कर स्वागत किया. यह हार नेताओं के बीच आर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर पधार रहे सभी अतिथियों का हम सब स्वागत करते हैं.''
"महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं":कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा कि "कांग्रेस के हर महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं. जिससे हमारा संगठन आगे बढ़ा. वहां होने वाले फैसले आज भी इतिहास में याद किए जाते हैं. हमारे सामने ये मौका है कि नया रायपुर को भी हम इतिहास में इस तरह दर्ज करा दें की आने वाले समय में यह हमें रास्ता दिखाता रहे."
अशोक गहलोत ने यह कहा:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टीयरिंग कमेटी की फोटो शेयर कर लिखा कि "रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में."